Lok Sabha Election 2024: बीएसपी ने तीन सीट पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, भदोही से इरफान अहमद को टिकट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीटों पर बुधवार को उम्मीदवारों की घोषणा की. भदोही लोकसभा सीट से पार्टी ने इरफान अहमद को टिकट दिया.

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2024 8:38 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: मायावती की अगुआई वाली बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक और सूची जारी की. जिसमें तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया गया. जिन तीन सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय किए गए हैं, उसमें सलेमपुर, भदोही और हमीरपुर शामिल है. पार्टी ने सलेमपुर सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया है. वहीं भदोही से इरफान अहमद को मैदान में उतारा है. हमीरपुर सीट से पार्टी ने निर्दोष दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है.

सलेमपु – भीम राजभर
भदोही – इरफान अहमद
हमीरपुर – निर्दोष दीक्षित

बीएसपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवा की घोषणा की

बीएसपी ने लोकसभा की तीन सीटों के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा की. पार्टी ने ददरौल विधानसभा से सर्वेश चंद्र मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Exit mobile version