22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पवन सिंह के बाद अब उपेंद्र सिंह रावत ने BJP का टिकट लौटाया, कहा- कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा

Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी गायक पवन सिंह के बाद अब उत्तर प्रदेश के बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने टिकट लौटा दिया है. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब तक वो निर्दोष साबित नहीं हो जाते तबतक सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Lok Sabha Election 2024: अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रावत ने लिया फैसला

कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के अगले दिन सोमवार को मामले की जांच कराने की मांग करते हुए घोषणा की है कि जब तक ‘मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा. रावत ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्‍ट किया, मेरा एक संपादित वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो डीप फेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी प्राथमिकी मैंने दर्ज करा दी है. इसी पोस्ट में रावत ने कहा, इसके संदर्भ में मैंने (पार्टी के) राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवायी जाये. जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा.

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने उपेंद्र सिंह को दोबारा बाराबंकी से दिया टिकट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिये अपने 195 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें उपेंद्र सिंह रावत को बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से दोबारा टिकट दिया गया है. भाजपा की इस घोषणा के अगले दिन उनका यह कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ. सांसद रावत ने बताया कि मेरे टिकट मिलने से पहले कोई वीडियो सामने नहीं आया था, लेकिन टिकट मिलते ही मेरे खिलाफ मेरे विरोधियों ने ऐसी हरकत की है. उन्‍होंने दावा किया कि यह वीडियो पूरी तरह से संपादित है और इसलिए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जल्द ही आरोपी सामने होंगे. उपेंद्र सिंह रावत बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से 2019 में निर्वाचित हुए थे, तब भाजपा ने अपने तत्कालीन सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर उपेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया था.

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उपेंद्र सिंह रावत ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मालूम हो कि सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको लेकर सांसद की तरफ से कोतवाली थाने में रविवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आदित्य त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि रावत का सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे कथित आपत्तिजनक वीडियो मामले में उनके निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन मिनट से लेकर पांच मिनट तक के कई वीडियो सार्वजनिक हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है. जिले में तेजी से प्रसारित हुए इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को उपेन्द्र सिंह रावत बताया गया है.

टिकट की घोषणा होने के 24 घंटे के भीतर वायरल हुआ वीडियो

लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को बाराबंकी से पुन: उम्मीदवार घोषित किये जाने के 24 घंटे के भीतर ही सोशल मीडिया पर रावत का यह कथित आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक हुआ है. सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने सांसद को भाजपा से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनका संपादित आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें