Lok Sabha Election 2024: वरुण गांधी को कांग्रेस से मिला खुला ऑफर, अधीर रंजन चौधरी ने बताया दबंग नेता
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 काफी दिलचस्प होता जा रहा है. उम्मीदवारों का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना-जाना जारी है. बीजेपी ने पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया, तो अब उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आने लगी हैं. उन्हें कांग्रेस ने खुला ऑफर दिया है. ऐसी खबर तब आयी जब बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने वरुण गांधी को लेकर टिप्पणी की और उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया. हालांकि अभी तक बीजेपी सांसद वरुण गांधी की ओर से पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने के कोई भी संकेत नहीं मिले हैं.
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, उन्हें कांग्रेस में आना चाहिए. हमें खुशी होगी. वह एक शिक्षित व्यक्ति हैं. उनकी छवि साफ है और दबंग नेता हैं. भाजपा ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह गांधी परिवार से संबंधित हैं. मुझे लगता है कि उन्हें (कांग्रेस में) आना चाहिए.
बीजेपी ने पांचवीं सूची में 37 वर्तमान सासदों के टिकट कटे, जिसमें वरुण का भी नाम शामिल
बीजेपी ने 24 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पांचवीं सूची जारी की थी. जिसमें करीब 37 वर्तमान सासदों के टिकट काटे. जिनमें उत्तर प्रदेश से 9, गुजरात से पांच, ओडिशा से चार और बिहार, कर्नाटक तथा झारखंड से तीन-तीन उम्मीदवार शामिल हैं. बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह, अश्विनी चौबे के साथ ही पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का टिकट काटा.
Also Read: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 6ठी सूची जारी की, दौसा से कन्हैया लाल मीणा को टिकट
वरुण और राहुल गांधी चचेरे भाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, वरुण गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी चचेरे भाई हैं. इसलिए दोनों को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि गांधी परिवार से संबंध होने के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरुण गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया.
बीजेपी ने पीलीभीत से जितिन प्रसाद को टिकट दिया
पीलीभीत से दो बार के लोकसभा सदस्य वरुण अक्सर केंद्र और उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकारों के बारे में आलोचनात्मक विचार व्यक्त करते रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से दोबारा उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पीलीभीत सीट से वरुण गांधी की जगह कांग्रेस के पूर्व सदस्य जितिन प्रसाद को टिकट दिया है.