Loading election data...

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 में 90.87 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे. वोटिंग 7 चरणों में हुई. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल 2019 को और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई 2019 को हुई थी.

By Mithilesh Jha | March 16, 2024 6:02 PM

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है. झारखंड में इस बार चरणों में वोट कराए जाएंगे. पिछली बार यानी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में 4 चरणों में वोट कराए गए थे. पूरे देश में उस वक्त 7 चरणों में वोटिंग हुई थी. एकमात्र वेल्लोर संसदीय सीट पर 5 अगस्त को अलग से मतदान हुआ था. आइए, वर्ष 2019 में हुए चुनावों से जुड़े तथ्यों पर एक नजर डालते हैं.

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान 10

लोकसभा चुनाव 2019 में 90.87 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे. यानी इतने लोग मतदान करने के लिए अधिकृत थे. वोटिंग 7 चरणों में हुई थी. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल 2019 को और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई 2019 को हुई थी.

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान 11

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 1.2 करोड़ मतदान पदाधिकारियों की तैनाती सुचारु रूप से चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए की थी.

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान 12

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 66.79 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब तक हुए चुनावों में महिलाओं की यह सबसे बड़ी भागीदारी थी.

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान 13

लोकसभा चुनाव 2019 में सरकारी कर्मचारी मतदान कर सकें, इसके लिए चुनाव आयोग ने अलग से 22.80 लाख रुपए खर्च किए थे. यह राशि पोस्टल बैलट छपाने पर खर्च की गई थी.

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान 14

करीब 91 करोड़ लोग आराम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्र बनाए जाते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव आयोग ने 10 लाख मतदान केंद्र बनाए थे, जहां लोगों ने वोट किया था.

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान 15

भारत में 5 साल में एक बार संसदीय चुनाव होता है. 543 सीटों पर मतदान कराए जाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में 542 लोकसभा सीटों पर ही मतदान हुआ था. इसके लिए 7 चरणों में वोटिंग हुई थी. वेल्लोर सीट पर अलग से 5 अगस्त को मतदान कराया गया था.

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान 16

भारत में पंजीकृत करीब 91 करोड़ वोटर्स में से 61.3 करोड़ मतदाताओं ने ही अपने इस लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया था.

542 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में हुआ वोट, झारखंड में 4 चरणों में लोगों ने किया था मतदान 17

लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में 67.47 फीसदी मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर जाकर अपनी उंगली पर नीली स्याही लगवायी थी. यानी वोट किया था.

Next Article

Exit mobile version