West Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : बीजेपी ने जीती सीट
पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट में साउथ दिल्ली का भी कुछ हिस्सा आता है. यहां मुकाबला रोचक है.
West Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : भाजपा नेता कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी (आप) के महाबल मिश्रा को 1,99,013 मतों के अंतर से हराकर पश्चिम दिल्ली सीट पर जीत हासिल कर ली.
राष्ट्रीय राजधानी की वेस्ट दिल्ली सीट पर 25 मई को वोटिंग हुई थी. इस सीट में साउथ वेस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली का हिस्सा आता है. इस बार यहां से बीजेपी ने पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत को चुनाव लड़ाया है. पिछले चुनाव में प्रवेश साहब सिंह वर्मा को मौका दिया गया था. उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को हराया था, जिन्हें 2.8 लाख वोट मिले थे.
2019 में वर्मा की शानदार जीत के बाद भी पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया. बीजेपी को आप पार्टी से यहां बड़ी चुनौती मिली है. बीजेपी का इस सीट पर कोई एमएलए भी नहीं है. आप ने इस लोकसभा चुनाव में महाबल मिश्रा को चुनाव लड़ाया है.
मिश्रा ने 2020 में आप ज्वाइन की थी. मिश्रा पूर्वांचल का जाना-माना चेहरा हैं. उनका बिहार और यूपी के लोगों का अच्छा वोटर बेस है. 2019 में महाबल मिश्रा को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 5.7 लाख वोटों से हराया था. उन्हें 8.6 लाख वोट मिले थे.
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को 6.5 लाख वोट मिले थे. वोट प्रतिशत में यह आंकड़ा 48.32 फीसद था. वहीं जरनैल सिंह को 3.8 लाख वोट मिले थे यानि 28.4 प्रतिशत मत. महाबल मिश्रा कांग्रेस से लड़े थे और उन्हें 1.9 लाख वोट मिले थे. कुल 7.9 हजार मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था. 2019 की बात करें तो नोटा का इस्तेमाल करने वालों में 8.9 हजार मतदाता शामिल थे.