13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा में टीएमसी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगी ममता बनर्जी, ‘कोई और’ संभालेगा कमान

ममता बनर्जी ने कहा कि गोवा में कोई और प्रचार अभियान देख रहा है. मैं वृहद विपक्षी एकता की खातिर किसी अन्य स्थान जा रही हूं.

कोलकाता : गोवा में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रत्याशियों के लिए प्रचार नहीं करेंगी. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गोवा में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने की संभावना नहीं है. इसका कारण यह है कि ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.

गोवा विधानसभा चुनाव में टीएमसी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार नहीं करने को लेकर जब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछे गए, तो उन्होंने कहा कि कोई और इसे देख रहा है. उनके इस बयान को लेकर सियासी गलियारे और पार्टी के अंदर इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि पश्चिम बंगाल में स्थानीय नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भतीजे अभिषेक के साथ उपजे मतभेद की वजह से ही ममता बनर्जी गोवा में प्रचार नहीं करने का मन बनाया है, क्योंकि गोवा में चुनाव लड़ने का फैसला अभिषेक बनर्जी ने ही किया है.

मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गोवा में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए प्रचार के लिए सोमवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुईं. इस दौरान उन्होंने ने गोवा जाने की संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कोई और इसे देख रहा है.

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि वह विपक्षी एकता की खातिर सबसे घनी आबादी वाले उत्तरी राज्य में प्रचार करेंगी. तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह पंजाब में भी प्रचार करेंगी, इस पर उन्होंने नहीं में जवाब दिया.

2024 में लड़ेंगे पंजाब में चुनाव : ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि पंजाब में हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हम पंजाब में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. मैं पंजाब को लेकर उत्साहित हूं, क्योंकि मुझे उस राज्य के लोग पसंद हैं. मैं पंजाब के जिलों को जानती हूं, क्योंकि मैंने तब वहां का दौरा किया था जब वहां आतंकवाद चरम पर था. इन सवालों पर कि वह केवल उत्तर प्रदेश का दौरा ही क्यों कर रही हैं, जबकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं? इस पर बनर्जी ने कहा कि गोवा में कोई और प्रचार अभियान देख रहा है. मैं वृहद विपक्षी एकता की खातिर किसी अन्य स्थान (उत्तर प्रदेश) जा रही हूं.

गोवा में प्रचार करेंगे अभिषेक

वहीं, पार्टी के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी गोवा में प्रचार कर सकते हैं. गोवा में कांग्रेस के तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन करने से इनकार करने का प्रत्यक्ष जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि यह बेहतर होता कि देश की सबसे पुरानी पार्टी उत्तर प्रदेश में सपा के साथ गठबंधन करती.

Also Read: टिकट बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी और अभिषेक में मतभेद, विरोध में टीएमसी की वर्कर्स यूनियन ने काम किया बंद
यूपी में कड़ी टक्कर दे रहे हैं अखिलेश : ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन्होंने (कांग्रेस और सपा) उत्तर प्रदेश में एक साथ चुनाव लड़ा होता, तो यह बेहतर होता. अगर आपको कुछ (सीटें) नहीं मिलती हैं, तो महज दूसरों के कुछ वोट काटने के लिए लड़ने का कोई मतलब नहीं है. हमने गोवा में गठबंधन के लिए प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) हमारी नहीं सुनी. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हम उनका समर्थन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें