Manipur BJP Candidate List मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने मणिपुर में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हिंगांग (Heingang) से प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि कांग्रेस ने मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections 2022) में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए 5 अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किया है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री और मणिपुर के पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि राज्य में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. पार्टी ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी मणिपुर विधानसभा चुनाव में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
मणिपुर में बीजेपी ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिए है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ( Manipur CM N Biren Singh) हिंगांग (Heingang) सीट से चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों के नाम पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने ज्यादातर उन्हें टिकट दिया है, जिन्होने लंबे समय से बीजेपी में काम किया. इसमें खिलाडी, प्रशासनिक, अकैडमिक जगत से जुड़े लोग शामिल हैं. बता दें कि कि कांग्रेस के 28 विधायक होने के बावजूद अपने महज 21 विधायकों के साथ भाजपा ने दो स्थानीय दलों, लों एनपीपी और एनपीएफ के सहयोग से राज्य में 2017 में सरकार बनाई थी.
Also Read: उत्तराखंड चुनाव में ट्रिपल तलाक को लेकर मतदाताओं को लुभाने में जुटी बीजेपी, अमित शाह ने कही ये बात