Loading election data...

मिलिए, जीवन ज्योत कौर से, जिसने नवजोत सिंह सिद्धू और विक्रम मजीठिया को पराजित किया

सिद्धू और मजीठिया ऐसे ही नेताओं में शामिल हो गये. जीवन ज्योत कौर पहली बार चुनाव लड़ रहीं थीं और उन्होंने बड़े-बड़े नेताओं को धराशायी कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने इसे आम आदमी की ताकत करार दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 7:44 AM

Jeevan Jyot Kaur|Pad Woman of Punjab|पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और शिरोमणि अकाली दल के कद्दावर नेता विक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) जैसे हेवीवेट नेताओं को आम आदमी पार्टी की एक साधारण कार्यकर्ता ने पराजित कर दिया है. सिद्धू और मजीठिया को पराजित करने वाली एक आम वॉलेंटियर का नाम है जीवन ज्योत कौर (Jeeva Jyot Kaur).

पहली बार दो दिग्गजों को हराया

आम आदमी पार्टी ने जीवन ज्योत कौर को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से उतारा था. यहां सिद्धू और मजीठिया एक-दूसरे को चुनौती दे रहे थे, लेकिन पंजाब में ऐसा झाड़ू चला कि बड़े-बड़े दिग्गज साफ हो गये. सिद्धू और मजीठिया ऐसे ही नेताओं में शामिल हो गये. जीवन ज्योत कौर पहली बार चुनाव लड़ रहीं थीं और उन्होंने बड़े-बड़े नेताओं को धराशायी कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने इसे आम आदमी की ताकत करार दिया है.

सिद्धू को 6750 वोट से हराया

जीवन ज्योत कौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नवजोत सिंह सिद्धू को 6,750 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, जीवन ज्योति कौर को 39,679 वोट मिले, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू 32,929 वोट हासिल कर सके. अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर विक्रम सिंह मजीठिया तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 25,188 वोट प्राप्त हुए.

Also Read: पंजाब का नया सरदार भगवंत मान, कहा- सिसवां के महलों से नहीं पंजाब अब पिंडों और मोहल्लों से चलेगा

कौन हैं जीवन ज्योत कौर

जीवन ज्योत कौर लंबे अरसे से श्री हेमकुंड एजुकेशन सोसाइटी के लिए काम करती रही हैं. महिलाओं की माहवारी के दौरान स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम इकोशी मेंस्ट्रुअल हेल्थ प्रोग्राम (EcoShe Menstrual Health Programme) से जुड़ी हैं. उन्होंने जेल में, स्कूलों में और झुग्गी बस्तियों में जा-जाकर सैनिटरी नैपकिन बांटती रही हैं. उनके कार्यों की वजह से उन्हें ‘पैड वूमन ऑफ पंजाब’ के नाम से भी जाना जाता है.

2015 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं

जीवन ज्योत वर्ष 2015 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थीं. अपने कार्यों के दम पर वह लगातार आगे बढ़ती रहीं. दिल्ली में जब शीला दीक्षित की सरकार को अरविंद केजरीवाल ने पराजित किया, तो जीवन ज्योत कौर ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने नये लोगों को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया है. बता दें कि अपने पहले ही चुनाव में आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2013 में दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार को उखाड़ फेंका था.

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann: कौन हैं भगवंत मान, जो बनने जा रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री

केजरीवाल ने की जीवन ज्योत कौर की तारीफ

आज जब ‘पंजाब की पैड वूमन’ ने सिद्धू और मजीठिया जैसे बड़े नेताओं को पराजित किया है, तो केजरीवाल ने उनकी तारीफ की. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आम आदमी में बड़ी ताकत है. केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू को किसने हराया. एक आम महिला वॉलेंटियर हैं. जीवन ज्योत कौर. उन्होंने मजीठिया और सिद्धू दोनों को पराजित कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस दिन आम आदमी खड़ा हो गया, बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल जायेंगी. आप भी अपनी ताकत को पहचानो.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version