Loading election data...

मेघालय उपचुनाव रिजल्ट: सोहियोंग विधानसभा सीट पर UDP का कब्जा, सिंशर कुपर रॉय थबाह ने शानदार जीत हासिल की

मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय थबाह ने जीत हासिल कर ली है. इस चुनाव में जीत के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी 60 सदस्यीय विधानसभा में अपनी सीटों की संख्या 30 कर ली है.

By Abhishek Anand | May 13, 2023 1:36 PM

मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय थबाह ने जीत हासिल कर ली है. आपको बताएं कि , राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के कारण यह चुनाव हो रहा था. शेष सीट पर चुनाव 27 फरवरी को हुए थे, लेकिन इस सीट के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस चुनाव में जीत के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी 60 सदस्यीय विधानसभा में अपनी सीटों की संख्या 30 कर ली है.

91.8 प्रतिशत से अधिक हुई थी वोटिंग 

इस चुनाव में यूडीपी के सिन्शर लिंगदोह थबाह के अलावा एनपीपी के समलिन मालनगियांग, कांग्रेस के एस ओसबोर्न खरजाना, एचएसपीडीपी के सैंडोंडोर रैनथियांग, बीजेपी के सेरेफ ई खरबुकी और टीएमसी के स्टोडिंगस्टार थबाह समेत छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सोहियोंग में मतदान 10 मई को हुआ था, जिसमें 91.8 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस क्षेत्र में 34,000 से अधिक मतदाता हैं.

UDP की सीटें हुई 30 

इससे पूर्व फरवरी मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 60 सीटों वाली मेघालय विधान सभा में UPD को 29 सीटें मिलीं थीं, जो अब बढ़कर 30 हो गई है.

Also Read: ट्रेन से अब घूमने जाएं मेघालय, रेलवे की ओर से दी गयी ये ‘Good News’

Next Article

Exit mobile version