12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023: सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, कहा- पूर्वजों का अपमान करना बीजेपी की संस्कृति

भोपाल में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, अपने पूर्वजों का अपमान करना भाजपा की संस्कृति है. जिस तरह से पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और दो दर्जन वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया.

मध्य प्रदेश में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला किया है.

बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान की विदाई का समय आ गया

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, मध्य प्रदेश में बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान की विदाई का समय आ गया है. इसलिए झोला उठाइये, क्यों कांग्रेस आ रही है. उन्होंने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी हमला किया. सुरजेवाला ने इसे धन लूट अफसरवाद यात्रा नाम दिया.

अपने पूर्वजों का अपमान करना भाजपा की संस्कृति

भोपाल में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, अपने पूर्वजों का अपमान करना भाजपा की संस्कृति है. जिस तरह से पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और दो दर्जन वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया. शिष्य अपने गुरु का अनुसरण कर रहा है. यहां भी, सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी भाजपा पार्टी के सदस्यों का अपमान कर रहे हैं.

Also Read: बीजेपी की मध्य प्रदेश से विदाई निश्चित! सागर में दलित की हत्या के बाद गुस्से में कांग्रेस

मप्र में भाजपा टूट रही है, इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चौहान घबराहट में हैं : सुरजेवाला

इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) टूट रही है और इसी लिए इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घबराहट में हैं और आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति कर्ज में गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा कर रहे हैं.

जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों, वह 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है

सुरजेवाला ने कहा, मध्य प्रदेश में भाजपा बिखर रही है, टूट रही है. शिवराज सिंह चौहान (घबराहट) में हैं. शिवराज सरकार आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा किए जा रही है. उन्होंने चौहान पर निशाना साधते हुए आगे कहा, जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों, वह 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है. शिवराज सिंह जी के पाप का घड़ा भर गया है. उनके पाप और जुल्मों की सजा भगवान महाकाल देंगे और महाकाल रूपी मध्य प्रदेश की जनता देगी.

जो अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करता है, उसे भगवान भी माफ नहीं करते

सुरजेवाला ने कहा, भाजपा की आदत अपने सारे नेताओं को अपमानित करने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (के नेतृत्व वाली केंद्र) सरकार और शिवराज (के नेतृत्व वाली राज्य) सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ लोगों को लगातार दरकिनार किया. हिंदुस्तान का इतिहास रहा है कि जो अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करता है, उसे भगवान भी माफ नहीं करते हैं.

नड्डा का मध्य प्रदेश में आना भाजपा सरकार के जाने का शुभ संकेत : सुरजेवाला

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा मध्य प्रदेश में रविवार को भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने पर सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा, नड्डा को उनके गृह राज्य (हिमाचल प्रदेश) में उनके लोगों ने ही धूल चटाई और वहां कांग्रेस की सरकार बनवाई. उन्होंने कहा कि नड्डा का मध्य प्रदेश में आना प्रदेश की भाजपा सरकार के जाने का शुभ संकेत हैं. सुरजेवाल ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें