22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election: ‘जहरीले सांप’ वाले बयान पर निर्मला सीतारमण को आया गुस्सा, कहा- गाली देना कांग्रेस की आदत

कर्नाटक में हाल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पीएम मोदी पर दिए जहरीले साँप वाले बयान पर बीजेपी की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया रही है इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है

कर्नाटक में हाल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पीएम मोदी पर दिए जहरीले साँप वाले बयान पर बीजेपी की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया रही है इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा , ‘वो(कांग्रेस) नफरत से भरे हुए हैं. राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं मगर उनके पार्टी के अध्यक्ष जहर उगल रहे हैं, वो जहरीले सांप की बात कर रहे हैं. इससे समझ में आता है कि राहुल गांधी किस तरफ जा रहे हैं और उनकी पार्टी किस तरफ जा रही है. राहुल गांधी कुछ ऐसा बोल रहे हैं जिसमें पार्टी विश्वास नहीं करती. कांग्रेस की आदत लोगों को गाली देना है, जिन्हें वो हरा नहीं सकते हैं.’

खरगे ने कालाबुरागी में एक चुनावी जनसभा में दिया था विवादित बयान 

आपको बताएं कि, खरगे कालाबुरागी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहरीले सांप की तरह है. आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं. यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी. इसके बाद उन्होंने शिरहट्टी में अपने बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और RSS की विचारधारा के बारे में कुछ कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है. किसी पर निजी आक्रमण नहीं है.

बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमलावर

खरगे के बयान के बाद से बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. निर्मला सीतारमण से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हुबली में कहा था कि आज वे किस प्रकार का जहर उगल रहे हैं, ये देश देख रहा है. ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें