कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को टॉप प्रचारकों में शामिल किया गया है.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नाम शामिल
बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में 40 स्टार प्रचारकों को मैदान पर उतारा. जिसमें सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. उसके बाद दूसरे नंबर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रखा गया है. तीसरे स्टार प्रचारकों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शामिल किया गया है. जबकि उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और पांचवें स्टार प्रचारक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शामिल किया गया है.
योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक चुनाव में प्रचार के दौरान विशेष सुरक्षा प्रदान किया जाएगा.
10 मई को कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान
गौरतलब है कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा. जबकि मतगणना 13 मई को होगी. फिलहाल चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है.
यहां देखें बीजेपी स्टार प्रचारकों की पूरी सूची
Bharatiya Janata Party releases list of star campaigners for Karnataka Assembly elections
PM Modi, JP Nadda, Rajnath Singh and Amit Shah are among those who will be campaigning in the state pic.twitter.com/8DW3qereia
— ANI (@ANI) April 19, 2023