Loading election data...

PM Modi ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लंदन में भारत के लोकतंत्र पर उठाया था सवाल

पीएम मोदी ने कहा कि साल पहले लंदन में बसवेश्वर की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला था. मोदी ने राहुल गांधी पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए कहा, लंदन में बसवेश्वर की प्रतिमा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसी लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए.

By Agency | March 13, 2023 6:44 AM

अपने कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले अपने छठे कर्नाटक दौरे पर कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया गया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती. राहुल गांधी का नाम लिये बिना लंदन में की गई भारतीय लोकतंत्र के खतरे में होने संबंधी टिप्पणी का जिक्र करते हुए कि पीएम मोदी ने इसे 12वीं शताब्दी के समाज सुधारक बसवेश्वर, कर्नाटक के लोगों, भारत की महान परंपराओं और यहां के नागरिकों का अपमान बताया.

चुनावी दौरे पर कर्नाटक आये पीएम मोदी: गौरतलब है कि कर्नाटक में इसी साल मई में चुनाव हो रहा है. इसी को लेकर पीएम मोदी इस साल अपने छठे कर्नाटक दौरे पर आये. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि मैं भगवान बसवेश्वर की धरती पर आया हूं और मैं धन्य महसूस कर रहा हूं. भगवान बसवेश्वर के योगदानों में सबसे महत्वपूर्ण ‘अनुभव मंडप’ की स्थापना है, इस लोकतांत्रिक प्रणाली पर दुनियाभर में शोध किया जाता है और ऐसी कई चीजें हैं जिनके कारण हम कहते हैं कि भारत सिर्फ सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र की जननी भी है.

लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए- पीएम मोदी: पीएम मोदी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) धारवाड़ के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कुछ साल पहले लंदन में बसवेश्वर की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला था. मोदी ने राहुल गांधी पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए कहा, लंदन में बसवेश्वर की प्रतिमा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसी लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए. भारत के लोकतंत्र की जड़ें हमारे सदियों के इतिहास से पोषित हैं. भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को इस दुनिया की कोई ताकत नुकसान नहीं पहुंचा सकती. इसके बावजूद कुछ लोग इसे लगातार कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.

Also Read: आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम किरण कुमार ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, थाम सकते हैं BJP का दामन

महान परंपराओं का हो रहा अपमान- पीएम मोदी: पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि ऐसे लोग बसवेश्वर, कर्नाटक के लोगों, भारत की महान परंपराओं, देश के 130 करोड़ जागरूक नागरिकों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक के लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. इससे पहले, ब्रिटेन में राहुल गांधी की हाल की टिप्पणी को लेकर उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जब वैश्विक मंचों पर भारत का दबदबा बढ़ रहा है, तो कुछ लोग विदेशी जमीन पर देश की आलोचना कर रहे हैं. 

Next Article

Exit mobile version