Punjab Chunav: बहन के लिए प्रचार के दौरान सोनू सूद ने कही ये बड़ी बात, मोगा से चुनाव लड़ रहीं मालविका

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी बहन मालविका सूद के लिए प्रचार के दौरान कहा कि मेरी मां प्रोफेसर रहीं और उन्होंने जीवन भर बच्चों को पढ़ाया. मेरे पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. यहां स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं. ये हमारे खून में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 4:14 PM
an image

Punjab Assembly Election 2022 बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पंजाब के सियासी रण में उतर गए है. अपनी बहन मालविका सूद के लिए प्रचार के दौरान सोनू सूद ने कहा कि मेरी मां प्रोफेसर रहीं और उन्होंने जीवन भर बच्चों को पढ़ाया. मेरे पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. यहां स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएं हमारी जमीनों पर बनाई गई हैं. ये हमारे खून में है.

मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं मालविका सूद

बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कहा कि मेरी बहन ने ज्यादा जिम्मेदारी ली है. जहां तक शिक्षा और लोगों की मदद करने की बात है तो उन्होंने मोगा में बड़े पैमाने पर काम किया है.


बहन ने मोगा में बड़े पैमाने पर किया है काम: सोनू सूद

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि मेरी बहन ने इससे ज्यादा जिम्मेदारी ली है. हमारे शहर में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन की सुविधा उनके जरिए ही दी गई थी. जहां तक शिक्षा और लोगों की मदद करने की बात है, तो उन्होंने मोगा में बड़े पैमाने पर काम किया है. लोगों ने ही उन्हें सिस्टम का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है.

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई थी मालविका

एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ नवतोज सिंह सिंह मालविका सूद के घर पहुंचे और उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सोनू सूद भी घर पर ही मौजूद थे.

कांग्रेस को सबसे ऊपर ले जाना है: मालविका सूद

मालविका सूद ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि बीते दिनों चरणजीत सिंह चन्नी के फैसलों से पूरे पंजाब में उनकी वाहवाही हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है. हम सबको कांग्रेस को सबसे ऊपर ले जाना है. कांग्रेस ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया था, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी आगामी चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में सीएम का चेहरा बना सकती है.

Exit mobile version