पंजाब विधानसभा चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर पूर्व,मालविका सूद को मिला मोगा से टिकट देखें पूरी लिस्ट

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से और उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा अपनी वर्तमान सीट डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 5:25 PM
an image

पंजाब चुनाव 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी ने एक बार फिर से चमकौर साहिब विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से और उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा अपनी वर्तमान सीट डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ेंगे.

पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी अमृतसर मध्य से और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा कादियान से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे.

अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है, वे हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं हैं, जबकि गायक सिद्धू मूसेवाला को मनसा से टिकट दिया गया है.

Also Read: UP BJP Candidate List: अयोध्या से नहीं बल्कि गोरखपुर से ताल ठोकेंगे योगी, केशव प्रसाद की भी सीट का ऐलान

पंजाब में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख सुनील जाखड़ चुनाव नहीं लड़ेंगे. फाजिल्का जिले के अबोहर विधानसभा क्षेत्र से उनके भतीजे संदीप जाखड़ को टिकट दिया गया है.

सुनील जाखड़ इस सीट से 2002 से 2017 तक विधायक रहे हैं. राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा भी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उनकी मौजूदा सीट पटियाला ग्रामीण से उनके पुत्र मोहित मोहिंद्रा को टिकट दिया गया है. कुछ महीने पहले तक 75 वर्षीय ब्रह्म मोहिंद्रा पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सबसे करीबी लोगों में गिने जाते थे और उनके नेतृत्व वाली सरकार में बेहद कद्दावर मंत्री का रुतबा रखते थे.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा कादियान से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से पिछली बार बाजवा के भाई फतेहजंग सिंह बाजवा निर्वाचित हुए थे जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्टल को संगरूर जिले की लेहरा विधानसभा सीट से लड़ेंगी जहां वह पिछली बार हार गई थीं.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version