Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पूरे जोर शोर से हो रही है. इस कड़ी में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सीएम चेहरा भगवंत मान के खिलाफ जमकर आग उगला है. उन्होंने, आप उम्मीदवार भगवंत मान को अनपढ़ बताया है.
सीएम चन्नी ने क्या कहा: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम फेस पर कहा कि, भगवंत मान एक शराबी और अनपढ़ व्यक्ति हैं. उन्होंने तीन साल में 12वीं पास की है. ऐसे व्यक्ति को हम पंजाब की कमान कैसे सौंप सकते हैं? इससे पहले भी चन्नी ने कई बार भगवंत मान को नशेड़ी बता चुके हैं.
Bhagwant Mann (AAP's Punjab CM candidate) is a drunkard and illiterate person. He passed 12th class in three years. How can we give command of Punjab to such a person?: Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi in Bathinda (16.02)#PunjabElections2022 pic.twitter.com/i0NO42KVLk
— ANI (@ANI) February 17, 2022
यहीं नहीं, सीएम चन्नी ने भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भगवंत मान दिन में भी शराब का सेवन करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, वो बिना शराब का सेवन किए किसी सभा में भी नहीं जाते. उन्होंने कहा कि अपने प्रचार अभियान में भी वो शराब के नशे में होते हैं. ऐसे में चन्नी ने व्यंग कसते हुए कहा कि, किसी शराबी को पंजाब की सियासत की बागडोर कैसे सौंपी जा सकती है.
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव को लेकर सियासी जमीन पर राजनीतिक दांव पेंच का खोल जोर शोर से हो रहा है. बीते दिन बुधवार को पठानकोट में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और AAP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों पार्टियों को एक ही सिक्के के चट्टे-बट्टे कहा, पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि, पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है.
बता दें, पंजाब में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. जहां बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी भगवंत मान को सीएम फेस बनाकर अपनी चुनावी नैया पार लगाने की सोच रहा है, जबकि, कांग्रेस की ओर से चन्नी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया है.
Posted by: Pritish Sahay