Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून पिछले दिनों वापस ले लिये जिसपर विवाद जारी था. मोदी सरकार के इस फैसले का असर पंजाब चुनाव में पड़ सकता है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे एक किसान के घर रात का भोजन करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को पिछले दिनों खुद सीएम चन्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
तस्वीर की बात करें तो इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी एक किसान के घर में बैठे हैं. उनके हाथ में खाने की थाली है. थाली में भोजन है. वे किसान के घर ‘मक्के दी रोटी और सरसों दा साग’ खाते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में वे एक किसान के साथ हैं और दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. इस तस्वीर में चन्नी डब्बे से मक्खन निकालते दिख रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सीएम चन्नी ने लिखा कि जमीनी स्तर पर समस्याओं को जानने के लिए अमृतसर के एक सीमावर्ती गांव में किसानों के घरों का दौरा किया. यहां एक किसान के घर पर भोजन करना शानदार रहा.
![Punjab Election 2022: 'मक्के दी रोटी, सरसों दा साग', पंजाब चुनाव के पहले किसानों के घर सीएम चन्नी 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/704bad89-2527-4c4f-ab7a-e3a0e3668e5b/cm_charanjit__singh__channi.jpg)
आगे पंजाब के मुख्यमंत्री ने लिखा कि मैं लोगों के बिना शर्त प्यार और समर्थन के लिए आभारी रहूंगा. इनका समर्थन ही मुझे पंजाब और पंजाबियों के कल्याण के लिए और अधिक समर्पित रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
Also Read: Punjab Election 2022: कांग्रेस को परास्त करने के लिए भाजपा के साथ अमरिंदर सिंह! इस पार्टी का भी मिलेगा साथआपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में किसानों के मुद्दे पर हर पार्टी आगे बढ़ रही है. जहां कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है. वहीं भाजपा भी कृषि कानून के वापस हो जाने के बाद मैदान में अमरिंदर सिंह के साथ कूदने के लिए बेताब है. पिछले दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कह चुके हैं कि पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले हमारा गंठबंधन बनेगा. आपको बता दें कि कैप्टन की पार्टी भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गंठबंधन कर सकती है जो सत्ता पर काबिज कांग्रेस को परेशानी में डालने का काम करेगी.
![Punjab Election 2022: 'मक्के दी रोटी, सरसों दा साग', पंजाब चुनाव के पहले किसानों के घर सीएम चन्नी 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/7aabe378-bacd-48eb-879f-48a1c2338052/charanjit_channi.jpg)
Posted By : Amitabh Kumar