13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election 2022: ‘कांग्रेस के टॉप नेता कमजोर CM चाहते हैं जो उनके सामने डांस कर सके’, सिद्धू ने कहा

Punjab Election 2022: वीडियो में सिद्धू कहते नजर आ रहे हैं कि जो टॉप पर लोग हैं वो कमजोर मुख्यमंत्री चुनना चाहते हैं. ऐसा इसलिए ताकि वो उनके सामने डांस कर सके. कमजोर सीएम टॉप नेता के सामने नाच सके...कि नाच मेरी बुलबुल के पैसा मिलेगा.

Punjab Election 2022 : पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. पार्टी यहां किसे मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएगी इसपर सबकी नजर टिकी हुई है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे मुख्यमंत्री के पद की बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी जारी किया है. वीडियो में सिद्धू कहते नजर आ रहे हैं कि अगर नये पंजाब को बनाना है तो अच्छा सीएम चुनना होगा. क्योंकि सीएम ही प्रदेश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आपको सीएम सोच-समझकर चुनना होगा.

जो टॉप पर लोग हैं वो कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं

आगे वीडियो में सिद्धू कहते नजर आ रहे हैं कि जो टॉप पर लोग हैं वो कमजोर मुख्यमंत्री चुनना चाहते हैं. ऐसा इसलिए ताकि वो उनके सामने डांस कर सके. कमजोर सीएम टॉप नेता के सामने नाच सके…कि नाच मेरी बुलबुल के पैसा मिलेगा…वीडियो में सिद्धू के सामने उनके समर्थक नजर आ रहे हैं जो अंत में हमारा सीएम कैसा हो… के नारे लगा रहे हैं. सिद्धू लोगो से कहते नजर आ रहे हैं कि क्या आप पंजाब में एक कमजोर सीएम चाहते हैं.

सीएम कैंडिडेंट की घोषणा छह को

पंजाब में मुख्यमंत्री कैंडिडेंट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. दो फरवरी को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की संभावना जताई गई थी लेकिन फिर उसे टाल दिया गया. अब संभावना जतायी जा रही है राहुल गांधी छह फरवरी को सीएम कैंडिडेंट का ऐलान कर सकते हैं.


सिद्धू की नजर सीएम कुर्सी पर

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय लेने के अलावा, कांग्रेस स्वचालित कॉल सिस्टम के माध्यम से जनता की राय भी ले रही है कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होना चाहिए. यहां चर्चा कर दें है कि नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर निगाह जमाये बैठे हैं. अमरिंदर सिंह के जाने के बाद भी पार्टी ने उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया और सिद्धू इंतजार करते रह गये थे. चुनाव से पहले वे लगातार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं, वहीं चरणजीत सिंह चन्नी भी मजबूती से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं.

Also Read: चुनाव से पहले बढ़ी सीएम चन्नी की मुसीबत, अवैध बालू खनन केस में ED ने भतीजे भूपिंदर सिंह को किया गिरफ्तार
सोनिया गांधी कर रहीं हैं मंथन

खबरों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी अपने शक्ति ऐप के जरिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया ले रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर आम लोगों की राय भी मांगी है और यह प्रक्रिया पिछले दो दिनों में शुरू हो गई है.

चन्नी को चुनकर अनुसूचित जाति वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश

कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की जगह चन्नी को चुनकर अनुसूचित जाति वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, इस समुदाय की पंजाब की आबादी में करीब एक तिहाई हिस्सेदारी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें