Punjab Election 2022: मजीठिया को ईंट का जबाव पत्थर से देंगे, नवजोत सिंह सिद्धू की चेतावनी

Punjab Election 2022: मजीठिया के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार ललकारने की बात पर सिद्धू ने कहा कि वह सबसे बड़ा पर्चा (एफआईआर) माफिया है. क्योंकि अगर कोई व्यक्ति उसकी बात नहीं मानता तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज करवा देता है.

By संवाद न्यूज | January 31, 2022 2:08 PM
an image

अमृतसर (Punjab Election 2022) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान और अमृतसर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को चुनौती दी है. अपने मुख्य चुनाव दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि अगर मजीठिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ गुंडागर्दी की तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.

पंजाब चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस बार उनका सीधा मुकाबला माफिया के साथ है. मजीठिया के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार ललकारने की बात पर सिद्धू ने कहा कि वह सबसे बड़ा पर्चा (एफआईआर) माफिया है. क्योंकि अगर कोई व्यक्ति उसकी बात नहीं मानता तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज करवा देता है. उन्होंने कहा कि मजीठिया अब गांव से उठ कर शहर में गुंडागर्दी करने के चक्कर में है, लेकिन उसकी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे. हाल में मजीठिया द्वारा सिद्धू के लिए दिए बयान भाग सिद्धू भाग के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Also Read: Punjab Election 2022: सीएम चन्नी ने बरनाला के भदौड़ से दाखिल किया नामांकन, अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज

सिद्धू ने मजीठिया और सुखबीर बादल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने झंडे की आड़ तले कई मशहूर चीजों पर कब्जा करने की कोशिश की. लेकिन अब इस बार पंजाब में कांग्रेस की सरकार आएगी और इन लोगों की मनमर्जी नहीं चलने देंगे. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कैप्टन ने पंजाब में डबल इंजन की सरकार होने की बात कही, मगर उनका अपना ईंजन ही अब धुआं मारने लगा है. राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने (गांधी) पंजाब मॉडल की बात कही. उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल के तहत पंजाब के हर चौक-चोराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ताकि लूट-खसोट करने वालों पर नजर रखी जा सके.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version