कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया, अबोहर में बोले पीएम मोदी, अब NDA की सरकार चाहता है पंजाब
Punjab Election 2022: पंजाब (Punjab Election 2022) के अबोहर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. पंजाब के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, प्रदेश में अगर डबल इंजन की सरकार आई तो माफियाओं की विदाई तय. पीएम मोदी ने कहा कि, अब NDA की सरकार चाहता है पंजाब.
Punjab Election 2022: पंजाब (Punjab Election 2022) के अबोहर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. पंजाब के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, प्रदेश में अगर डबल इंजन की सरकार (Punjab Election 2022) आई तो माफियाओं की विदाई तय. पीएम मोदी ने कहा डबल इंजन की सरकार में नशा और रेत के माफियाओं की खैर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण किसानों का बहुत नुक्सान हुआ है.
इतनी संभावनाओं से भरा पूरा पंजाब, लेकिन इंडस्ट्रीज़ यहां से छोड़कर जा रही हैं। कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं। इन स्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है: PM मोदी #PunjabElections pic.twitter.com/goSwBJ2u3e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि, इतिहास गवाह है कांग्रेस ने किसानों को हमेशा से धोखा दिया है. स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग सालों से हो रही थी. ये फाइल पर कुंडली जमाकर बैठ गए थे. कांग्रेस सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रहीं. केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफारिशों को लागू करने का काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा एक क्षेत्र के लोगों को दूसरों के खिलाफ खड़ा करती है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के सीएम ने एक बयान दिया जिसे दिल्ली में परिवार के एक सदस्य से ताली मिली.
#WATCH | Punjab: PM says,"Congress always pits people of a region against others. Congress CM gave a statement y'day that received claps from a member of the family in Delhi. Who are they insulting with such statements? Not one village here where people from UP-Bihar don't toil" pic.twitter.com/zeu2YHtuOQ
— ANI (@ANI) February 17, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि क्या संत रविदास का जन्म पंजाब में हुआ था. उनका जन्म वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था. ऐसे में सीएम चन्नी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के के लोगों को पंजाब में प्रवेश नहीं करने देंगे।. पीएम मोदी ने कह कि तो क्या आप संत रविदास को भी ठुकरा देंगे? क्या आप उसका नाम मिटा देंगे?
Was Sant Ravidas born in Punjab? He was born in Varanasi, Uttar Pradesh. You say that won't let 'bhaiya' of Uttar Pradesh enter (in Punjab). So will you turn away Sant Ravidas too? Will you erase his name? What language do you use?: PM Narendra Modi in Abohar#PunjabElections pic.twitter.com/yHQbbzaAQW
— ANI (@ANI) February 17, 2022
Also Read: Punjab Election 2022: ‘भगवंत मान अनपढ़ और शराबी’, बोले सीएम चन्नी, कैसे दे दी जाए पंजाब की बागडोर?
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि, पंजाब के किसानों को नई सोच और नई विजन वाली सरकार चाहिए. किसान को बेहतर फसल, कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है. इसके लिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने देश को लोगों को मुफ्त राशन दिया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पूरे देश के नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दे रही है.
वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों के बैंक खाते में 3,700 करोड़ रुपये सीधे-सीधे किसान के बैंक के खातों में जमा हुआ है. पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पंजाब के करीब 23 लाख किसानों को मिला है.
Posted by: Pritish Sahay