18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election Results: बोले चन्‍नी- जनादेश स्वीकार, भगवंत मान ने कहा- जनता ने अभिमानी लोगों को हराया

Punjab Election Results: भगवंत मान ने आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा. पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा कि लोगों ने अभिमानी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया.

Punjab Election Results 2022: कांग्रेस को करारी हार मिलने के बाद पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी का बयान सामने आया है. चन्नी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि हमें जनादेश स्वीकार है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम हमेशा पंजाब के लोगों की सेवा के लिए हाजिर रहेंगे. हम अपना काम जारी रखेंगे. हम नई सरकार से आग्रह करते हैं कि जो हमारी सरकार ने कार्यक्रम चलाये हैं उसे वो आगे बढ़ाएं.

केजरीवाल से मुलाकात करेंगे मान

इधर पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे भगवंत मान शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वाले हैं. पंजाब में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन को पछाड़ते हुए पार्टी के शीर्ष में आने के बाद मान और केजरीवाल की मुलाकात होने वाली है.


राज्यपाल से मिलूंगा : भगवंत मान

राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले संगरूर में भगवंत मान ने पत्रकारों से कहा कि वह केजरीवाल से मिलने जा रहे हैं और पंजाब चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर उन्हें बधाई देंगे. सरकार गठन के सवाल पर मान ने कहा कि मैं कल (पंजाब) राज्यपाल से मिलूंगा. हम आज उनसे समय मांगेंगे.

लोगों ने अभिमानी लोगों को हराया

भगवंत मान ने आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में होगा. पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा कि लोगों ने अभिमानी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया. मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की.

Also Read: Punjab Election Results 2022: पंजाब में 13 विजयी महिलाओं में से 11 ‘आप’ प्रत्याशी, सोनू सूद की बहन हारीं
कई दिग्गज हारे

चुनाव परिणाम की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज आप उम्मीदवारों से हार गए.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें