10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब को जीतने की होड़, सिद्धू ने लुभावने वादे करने में केजरीवाल को भी पछाड़ा, वोटरों को ‘मुफ्त’ की लालच

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का विश्वास जीतने की होड़ जारी है. पहले अरविंद केजरीवाल ने 1 हजार हर महीने महिलाओं को देने का वादा किया था अब सिद्धू ने 2 हजार रूपए हर महीने देने के साथ कई मुफ्त उपहार से वोटरों को लुभावने की कोशिश की है.

punjab elections 2022: पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुफ्त उपहार का वादा कर वोटरों को लुभाने की दौड़ में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी पछाड़ दिया है. सिद्धू ने सोमवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें केजरीवाल ने 1 हजार रूपए हर महीने देने का वादा किया था. सिद्धू ने महिलाओं को इससे दोगुना ज्यादा पैसे देने की घोषणा की है.

Also Read: Omicron News : दिल्ली में कोरोना के मामलों में 28 प्रतिशत की उछाल, लगभग 85 प्रतिशत केस ओमिक्राॅन के

सिद्धू के वादे: सिद्धू ने महिलाओं को हर साल 8 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर भी देने का वादा किया. इसके अलावा कॉलेजों में एडमिशन लेने वाली लड़कियों को दोपहिया गाड़ी भी देने का वादा किया है. इसके अलावा 12वीं कक्षा पास करने वालों को 20 हजार, 10वीं कक्षा पास करने वालों को 15 हजार और पांचवीं कक्षा पास करने वालों को 5 हजार रुपये देने का भी वादा किया है. यह सारे वादे सिद्धू ने पंजाब के बरनाला में आयोजित एक रैली में किया. इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर भी बल दिया.

केजरीवाल को पछाड़ा: बता दें कि लुभावने वादों और मुफ्त उपहार देने के मामले में सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पछाड़ दिया है. केजरीवाल ने पंजाब की सभी महिलाओं को 1 हजार रुपए देने का वादा किया था, साथ ही साथ आप के सत्ता में आने के बाद हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली दिए जाने का ऐलान किया था. हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस और आप के बीच मुफ्त उपहार बांटने की इस होड़ में जनता को कितना फायदा होता है. यह वादे बस वादे रहते हैं या चुनाव जीतने के बाद इसपर अमल भी किया जाएगा. फिलहाल देखने वाली बात यह है कि किनके वादें जनता को सच में लुभा पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें