16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब वाले तुस्सी कमाल कर दित्ता, बहुत बड़ा इंकलाब कर दिया, बोले अरविंद केजरीवाल

Punjab Election Results 2022: दोस्तों दुख की बात है कि इन पार्टियों और नेताओं ने अंग्रेजों वाला सिस्टम रखा है. किसी ने स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाया. लोगों को जान-बूझकर गरीब रखा गया. पूरा का पूरा सिस्टम अंग्रेजों वाला चल रहा था. आम आदमी पार्टी ने 7 साल में सिस्टम बदला है.

नयी दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पंजाब के नतीजे बहुत बड़ा इन्कलाब है. कैप्टन साहब हार गये, चन्नी साहब हार गये, प्रकाश सिंह बादल साहब हार गये, नवजोत सिंह सिद्धू हार गये, विक्रम सिंह मजीठिया हार गये. पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया.

सिस्टम नहीं बदला, तो कुछ नहीं होने वाला

भगत सिंह ने कहा था कि आजादी मिलने के बाद अगर हमने सिस्टम नहीं बदला, केवल अंग्रेजोंको देश से भगा दिया और सिस्टम नहीं बदला, तो कुछ नहीं होने वाला. दोस्तों दुख की बात है कि इन पार्टियों और नेताओं ने अंग्रेजों वाला सिस्टम रखा है. किसी ने स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाया. लोगों को जान-बूझकर गरीब रखा गया. पूरा का पूरा सिस्टम अंग्रेजों वाला चल रहा था. आम आदमी पार्टी ने 7 साल में सिस्टम बदला है.

हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की है. हमने लोगों के काम की शुरुआत की है. अब बच्चों के स्कूल बनने लगे हैं. गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है. बाबा सिंह आंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा होने लगा है.

Also Read: Punjab Election Result 2022 LIVE: बहुत बड़ा इंकलाब है ये- बोले अरविंद केजरीवाल
बड़ी-बड़ी ताकतें हमारे खिलाफ एकजुट हो गयीं थीं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहुत बड़ी-बड़ी ताकतें मिलकर आज देश को आगे बढ़ने से रोकना चाहती हैं.आपने देखा होगा कि पंजाब में कितने बड़े-बड़े षड्यंत्र किये गये. सभी आम आदमी पार्टी के खिलाफ एकत्र हो गये. सबका एक ही मकसद रह गया था- आम आदमी पार्टी को हराओ. भले कोई पार्टी सत्ता में आ जाये. अंत में सबने मिलकर कहना शुरू कर दिया कि केजरीवाल आतंकवादी है.

पंजाब ने कहा- अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं है

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इन नतीजों के जरिये जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है. केजरीवाल देश का सच्चा सपूत है. केजरीवाल सच्चा देशभक्त है. उन्होंनेकहा कि जनता ने अपना नतीजा सुना दिया. जनता कह रही है कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, आतंकवादी तुमलोग हो, जो देश को लूट रहे हो सारे मिलके.

Also Read: Punjab Election 2022: कल से पंजाब दौरे पर रहेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, विजय मार्च का करेंगे नेतृत्व
नया भारत बनाने का संकल्प लेना है

उन्होंने कहा कि आज हम सब लोगों को संकल्प लेना है. एक नया भारत बनायेंगे. ऐसा भारत बनायेंगे, जहां एक इंसान दूसरे इंसान से प्यार करेगा. नफरत की कोई जगह नहीं होगी. उन्होंने कहा कि एक ऐसा भारत बनायेंगे, जहां कोई भूखा नहीं सोयेगा. ऐसा भारत बनायेंगे, जहां हमारी मां-बहनें सुरक्षित रहेंगी. अमीर और गरीब के बच्चों को समान शिक्षा मिलेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें