13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को ‘अदाणी जी की जय’ कहना चाहिए, काम तो उनका ही करते हैं’, राजस्थान में बोले राहुल गांधी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. आपको बता दें कि प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होने हैं जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बूंदी में रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अब देश को बदलने का समय आ गया है. मोदी भारत माता की जय कहते हैं, उनको अदाणी जी की जय कहना चाहिए. रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जाति आधारित जनगणना नहीं करा सकते क्योंकि वे अदाणी के लिए काम करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत माता की जय’ कहते हैं, उनको ‘अदाणी जी की जय’ कहना चाहिए … काम तो उनका करते हैं.

Also Read: राजस्थान: सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत, चुनावीसभा में करने जा रहे थे ड्यूटी

जाति आधारित जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी

जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी जाति आधारित जनगणना नहीं करवा सकते चाहे कुछ भी हो जाए, क्योंकि मोदी तो अदाणी के लिए काम करते हैं. आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह काम राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी कर सकती है. जिस दिन जाति आधारित जनगणना हो गई और पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को बात समझ में आ गयी, उस दिन ये देश बदल जायेगा. अब देश को बदलने का समय आ गया है.

गरीब, किसान, मजदूर ही ‘भारत माता’ हैं

राहुल गांधी ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर ही ‘भारत माता’ हैं और भारत माता की ‘जय’ तब होगी जब देश में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें