Karnataka Election 2023: एक हफ्ते में दूसरी बार कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, लिंगायतों को रिझाने की कोशिश
Karnataka Election 2023: राहुल गांधी सुबह 11 बजे हुबली पहुंचे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से बागलकोट में कुदालसंगम के लिए रवाना हुए. कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का बेहद खास तीर्थस्थल है. यहां राहुल गांधी बसवा जयंती समारोह में शामिल होंगे.
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी एक बार फिर कर्नाटक पहुंच गए हैं. अपने दौरे में राहुल गांधी ने आज यानी रविवार को 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को बसव जयंती पर कुदाल संगम जाकर श्रद्धांजलि दी. यहीं से राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा का आगाज भी कर दिया है. बता दें, एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब राहुल गांधी कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं.
बसवा जयंती समारोह में होंगे शामिलः राहुल गांधी सुबह 11 बजे हुबली पहुंचे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से बागलकोट में कुदालसंगम के लिए रवाना हुए. कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का बेहद खास तीर्थस्थल है. यहां राहुल गांधी बसवा जयंती समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा राहुल गांधी संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन भी करेंगे. बता दें,. बसवेश्वर की जयंती को ‘बसव जयंती’ के रूप में मनाया जाता है.
लिंगायत समुदाय तक पहुंच बढ़ाने की कवायदः गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लिंगायत समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश में है. कर्नाटक का लिंगायत एक प्रभावशाली समुदाय है. प्रदेश की कुल आबादी में इनकी जनसंख्या 17 फीसदी है. हालांकि लिंगायत समुदाय को बीजेपी का बड़ा वोट बैंक माना जाता है. लेकिन, अब कांग्रेस उसमें सेंधमारी की तैयारी कर रहा है.
राहुल गांधी करेंगे रोड शोः राहुल गांधी इसके अलावा एक रोड शो भी करेंगे. वो अपना रोड शो विजयपुरा में कर रहे हैं. शिवाजी सर्किल में लोगों को रोड शो के जरिए संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल कल यानी सोमवार को बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत भी करेंगे. बाद में वह गडग में युवा संवाद में हिस्सा लेंगे और हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर राहुल की कर्नाटक की यह दूसरी यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले वह 16 अप्रैल को जय भारत कार्यक्रम में शामिल होने कोलार आये थे.
भाषा इनपुट के साथ