Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना में 14 सीटों पर जीत के साथ केंद्र में सत्तासीन भाजपा को राजस्थान में सबसे आगे है. वहीं, आठ सीटों की बढ़त के साथ कांग्रेस दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि, इस चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारत आदिवासी पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को भी एक-एक सीट मिली है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालोर से चुनाव हार गए हैं.
जालोर सीट से अशोक गहलोत के बेटे हारे
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लुंबाराम ने जालोर लोकसभा सीट जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार वैभव गहलोत को 2,01,543 मतों से हराया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार लुंबाराम को कुल 7,96,783 मत और वैभव गहलोत को 5,95,240 मत मिले. बताते चलें कि वैभव गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे है और यह उनका दूसरा लोकसभा चुनाव था. साल 2019 का लोकसभा चुनाव वह जोधपुर सीट से लड़े थे, जहां भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें 2,74,440 मतों से हरा दिया था. वर्ष 2019 के आम चुनाव में जालोर सीट पर भाजपा के देवजी पटेल ने कांग्रेस के रतन देवासी को 2,61,110 मतों से हराया था.
करौली-धौलपुर में कांग्रेस जीती
वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार भजनलाल जाटव ने करौली-धौलपुर लोकसभा सीट जीत ली है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की इंदु देवी को 98,945 मतों से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार जाटव को 5,30,011 मत और इंदु देवी को 4,31,066 मत मिले. 2019 के आम चुनाव में करौली-धौलपुर सीट पर भाजपा के मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के संजय कुमार को 97,682 मतों से हराया था. इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नए प्रत्याशी उतारे.
भीलवाड़ा सीट पर भाजपा को मिली जीत
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को 3,54,606 मतों से हराया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,54,606 मतों से हराया. कांग्रेस के डॉ सीपी जोशी दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 4,53,034 मत मिले. दामोदर अग्रवाल को कुल 8,07,640 मत मिले. 2019 के आम चुनाव भीलवाड़ा सीट पर भाजपा के सुभाष चंद बहेड़िया ने 6,12,000 मतों से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में पार्टी ने बहेड़िया की जगह दामोदर अग्रवाल को मैदान में उतारा.
अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के भागीरथ चौधरी जीते
राजस्थान में अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,29,991 मतों से हराया. कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 4,17,471 मत मिले. भागीरथ चौधरी को कुल 7,47,462 मत हासिल हुए. 2019 के आम चुनाव में अजमेर सीट पर भाजपा के भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला को 4,16,424 मतों से हराया था.
शेयर बाजार के हाहाकार में अदाणी ग्रुप और सरकारी कंपनियों के शेयर धराशायी
सीकर से माकपा के अमराराम जीते
राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार अमराराम ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने यह सीट विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के तहत माकपा के लिए छोड़ी थी. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सीकर सीट पर माकपा के उम्मीदवार अमराराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के स्वामी सुमेधानंद को 72,896 मतों से हराया. अमराराम को 6,59,300 मत और सुमेधानंद को 5,86,404 मत मिले. 2019 के आम चुनाव में सीकर सीट पर भाजपा के सुमेधानंद ने कांग्रेस के सुभाष महरिया को 2,97,156 मत से हराया था.
चुनावी नतीजे देख चीत्कार उठा बाजार, 4,389.73 अंक लोट गया सेंसेक्स