23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को बताया राजनीति का धोनी, कहा- अच्छी फिनिश देकर जानते हैं मैच जीतना

नीमच में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा, मैंने मध्य प्रदेश के सीएम को राजनीति के क्षेत्र में काम करते देखा है. अगर मैं कहूं कि आपके 'मामा' शिवराज सिंह चौहान राजनीति के 'धोनी' हैं, तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजनीति का धोनी कहा. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया. जो प्रतिकूल परिस्थिति में भी मैच जीताने के लिए जाने जाते थे.

शिवराज अच्छी फिनिश देकर जानते हैं मैच जीताना : राजनाथ

नीमच में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा, मैंने मध्य प्रदेश के सीएम को राजनीति के क्षेत्र में काम करते देखा है. अगर मैं कहूं कि आपके ‘मामा’ शिवराज सिंह चौहान राजनीति के ‘धोनी’ हैं, तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा. मैं उन्हें राजनीति का ‘धोनी’ इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें पिछले 30 साल से जानता हूं. शुरुआत कैसी भी हो लेकिन अच्छा फिनिश देकर वह मैदान जीतना जानते हैं. शिवराज ने लोगों की सेवा की है, इसलिए उन्हें जनता का विश्वास प्राप्त होता है.

बीमारू राज्य को शिवराज ने विकसित राज्य बनाया : राजनाथ

राजनाथ सिंह ने कहा, कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाले मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम मुख्यमंत्री चौहान ने किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जिस तरीके से मजबूत बनाया है, उनके नेतृत्व में भाजपा की बहुत बड़ी विजय इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में होगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है, इसमें मध्य प्रदेश का भी बहुत बड़ा योगदान है. 2003 से पहले मध्य प्रदेश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 71,594 करोड़ थी, जो आज 13.82 लाख करोड़ हो गई है, जबकि देश की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश का योगदान लगभग 3 प्रतिशत था, जो आज बढ़कर 4.8 प्रतिशत हुआ है. उन्होंने कहा कि जो भारत पहले दुनिया की अर्थव्यवस्था के आकार में 10 नंबर पर था वो भारत आज 5वें स्थान पर आ गया है, मोदी जी के नेतृत्व में ये करिश्मा हुआ है.

Also Read: राजनाथ सिंह ने भूपेश बघेल को भ्रष्टाचार का बादशाह बताया, छत्तीसगढ़ से पाकिस्तान को दी चेतावनी

कांग्रेस का राहुल यान 20 साल से लांच ही नहीं हो रहा है : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का राहुल यान 20 साल से लांच ही नहीं हो पाया है. भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का नीमच से हरी झंडी दिखाने आए सिंह ने कहा, कांग्रेसी समझ गए हैं कि अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने कई पार्टियों को मिलकर एक कुनबा (विपक्षी गठबंधन) बना लिया है और उसका नाम रख दिया ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस).

राहुल यान’ 20 साल से आज तक लांच ही नहीं हुआ: राजनाथ

राजनाथ सिंह ने कहा, आज भारत चांद पर पहुंच गया है, मंगल ग्रह की यात्रा कर रहा है, हम सूर्य के नजदीक पहुंच रहे हैं. आज सारे विश्व में इसकी सराहना हो रही है. हम चांद और सूर्य तक पहुंच रहे हैं लेकिन कांग्रेस का ‘राहुल यान’ 20 साल से आज तक लांच ही नहीं हो रहा है.

विपक्षी पार्टियां सनातन को करना चाहती हैं समाप्त

राजनाथ सिंह ने कहा, ये लोग सनातन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं. हमारे यहां सर्प को भी दूध पिलाकर उसके दीर्घजीवी होने की कामना करते हैं. सनातन धर्म में जात, पंथ एवं धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के एक घटक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के नेता ने सनातन धर्म के खिलाफ जो टिप्पणी की है क्या कांग्रेस को ऐसे घटक से अलग नहीं हो जाना चाहिए? उन्होंने देश की जनता से कहा, सनातन धर्म का विरोध करने वालों को वोट के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.

विपक्षी गठबंधन का नाम पर राजनाथ सिंह ने बोला हमला

विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखे जाने पर सिंह ने कहा, हम लोगों ने भी एक बार ‘शाइनिंग इंडिया’ का नारा दिया था.. हम लोग (लोकसभा चुनाव) हार गये थे और आपने (विपक्षी दल) यदि ‘इंडिया’ का गठन कर लिया है, तो आपकी हार तय है. हाल ही में बना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 28 दलों का समूह है. उन्होंने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद कांग्रेस को इस पार्टी से नाता तोड़ लेना चाहिए या उसकी टिप्पणी के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन ने क्या दिया था बयान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र व राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक टिप्पणी में आरोप लगाया कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू बुखार से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें