केसीआर को मुख्यमंत्री और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुई ‘‘डील’’, बोले अमित शाह
केसीआर को मुख्यमंत्री और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ‘‘डील’’ हुई है. नारायणपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानें क्या कहा
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले सूबे में रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच केसीआर को मुख्यमंत्री और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ‘‘डील’’ हुई.
#WATCH | Telangana Assembly Elections | While addressing a public meeting in Narayanpet, Union Home Minister Amit Shah says, "…The coming elections are not just to make our candidate an MLA… It is the election to decide the future of Telangana… The KCR government and their… pic.twitter.com/6E3KkAmzXV
— ANI (@ANI) November 26, 2023
केसीआर ने कोई काम किया नहीं किया
नारायणपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव सिर्फ हमारे उम्मीदवार को विधायक बनाने के लिए नहीं है. यह तेलंगाना का भविष्य तय करने का चुनाव है इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार और उनके मंत्रियों ने दस साल तक भ्रष्टाचार किया. शाह ने वहां मौजूद लोगों से सवालिया लहजे में कहा कि केसीआर सरकार ने 100 बेड का अस्पताल बनाने का वादा किया था… क्या वह पूरा हुआ?.. उन्होंने डिग्री कॉलेज बनाने का वादा किया था… क्या वह पूरा हुआ? … केसीआर ने कोई काम किया नहीं किया.
#WATCH | Telangana Assembly Elections| While addressing a public meeting in Narayanpet, Union Home Minister Amit Shah says, "…This is the region of weavers… Nothing was done for weavers… We have decided to make a textile park in Narayanpet… KCR did not bring any schemes… pic.twitter.com/2eKJbpxIHs
— ANI (@ANI) November 26, 2023
हमने नारायणपेट में टेक्सटाइल पार्क बनाने का फैसला किया
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बुनकरों का क्षेत्र है..अबतक बुनकरों के लिए कुछ नहीं किया गया. हमने नारायणपेट में टेक्सटाइल पार्क बनाने का फैसला किया है. केसीआर मछुआरों के लिए कोई योजना नहीं लाई. हमने तय किया है कि बीजेपी सरकार बनने के बाद सभी मछुआरों के कल्याण के लिए 1000 करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा.
Also Read: Telangana Elections 2023: महिलाओं ने किया कमाल, तेलंगाना के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
कांग्रेस विधायक ‘‘चीनी सामान’’ की तरह
अमित शाह ने तेलंगाना में चुनावी रैली में कहा कि यदि केसीआर को सत्ता से हटाना है तो बीजेपी की सरकार बनाना ही एकमात्र विकल्प है. कांग्रेस विधायक ‘‘चीनी सामान’’ की तरह हैं जिनकी कोई गारंटी नहीं है और वे कभी भी बीआरएस में चले जाएंगे.
30 नवंबर को मतदान
यहां चर्चा कर दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. प्रदेश में केसीआर की पार्टी बीआरएस के अलावा कांग्रेस और बीजेपी भी ताल ठोंक रही है. वर्तमान में प्रदेश में बीआरएस की सरकार है जिसपर बीजेपी और कांग्रेस लगातार हमलावर है.