Meghalaya Tripura and Nagaland Election Exit Poll Result 2023: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान संपन्न कराया गया. वहीं, त्रिपुरा में बीते 16 फरवरी को वोट डाले गए थे. तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. मतदान खत्म होते ही हर किसी की नजर एग्जिट पोल पर जा टिकी है. दरअसल, एग्जिट पोल के जरिए काफी हद तक कयास लगाए जा सकते हैं कि सूबे में कौन-सी पार्टी जीत रही है और कौन सी हार रही है.
आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में लेफ्ट-कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने से चूक रहा है. सर्वे के मुताबिक, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 9 से 11 सीटें आ सकती हैं. इसके कारण गठबंधन सरकार बनाने से काफी दूर दिखाई दे रहा है. वहीं, त्रिपुरा चुनाव में टीएमपी लेफ्ट से भी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में टीएमपी को 9 से 16 सीटें मिल सकती हैं. बताया जा रहा है कि टीएमपी ने इस बार जमीन पर तगड़ी मेहनत की है.
वहीं, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर Axis My India और आजतक का एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं. बीजेपी के 36 से 45 सीटें मिल सकती हैं. बताते चलें कि त्रिपुरा चुनाव में साल 2018 में बीजेपी ने इतिहास रचते हुए लेफ्ट के 25 साल के शासनकाल को खत्म किया था. पहली बार पूर्वोत्तर के इस राज्य में कमल खिला था. 2018 के चुनाव में 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने साथ मिलकर 43 सीटें जीत ली थीं. वहीं, सीपीएम को 16 सीटों से संतुष्ट करना पड़ा था, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
त्रिपुरा में अगर जातियों के लिहाज से देखें तो बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है. पार्टी को एसटी का 30 प्रतिशत, एससी का 57 प्रतिशत, ओबीसी का 60 फीसदी और सामान्य का 61 फीसदी वोट मिल रहा है. सर्वे के मुताबिक, त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं, लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन का 32 प्रतिशत वोट शेयर रह सकता है. जबकि, टीएमपी का वोट शेयर 20 फीसदी रहने की संभावना है.
मैट्रिज-जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की वापसी हो सकती है. रुझानों के मुताबिक, नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी को 35-43, कांग्रेस को 1-3, एनपीएफ में 2-5 और अन्य को 6-11 सीटें मिलती दिख रही हैं. बताते चलें कि नगालैंड पूर्वोत्तर का एक ऐसा राज्य है जहां पर एक साथ कई विवाद चलते हैं. फिर चाहे असम के साथ सीमा विवाद हो या फिर AFSPA का मुद्दा. इन्हीं मुद्दों को लेकर इस बार भी चुनाव लड़ा गया है. एक तरफ सत्ताधारी NDPP और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ी है, तो वहीं इस बार कांग्रेस और पीपल्स फ्रंट अलग-अलग मैदान में खड़े हैं.
वहीं, मैट्रिज-जी न्यूज के एग्जिट पोल में मेघालय में एनपीपी की सरकार बनती दिख रही है. यहां एनपीपी 21-26 सीट, बीजेपी 6-11, कांग्रेस 3-6 सीट और अन्य को 18-22 सीटें मिल सकती हैं. बताते चलें कि मेघालय में पहली बार है जब बीजेपी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने उतरी है. ईसाई बहुल राज्य में पार्टी ने तेजी से अपना विस्तार किया है. दूसरी तरफ नेशनलिस्ट पीपल्स पार्टी और यूडीपी जैसे क्षेत्रीय दल भी सत्ता में आने के लिए पूरी जान लगाते दिखें. वहीं, कांग्रेस भी अकेले ही चुनाव मैदान में खड़ी हुई है.
चुनाव आयोग के ईसीआई ऐप के मुताबिक, शाम पांच बजे तक नगालैंड विधानसभा चुनाव में करीब 82 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, मेघालय में शाम पांच बजे तक 74.32 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि, त्रिपुरा में इस बार 86 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 2 मार्च को आएगा.