Loading election data...

त्रिपुरा-नगालैंड में खिला कमल, ‍पीएम मोदी ने मोबाइल लाइट जलवाकर जताया पूर्वोत्तर के लोगों का सम्मान

Election Results 2023: पूर्वोत्तर में मिली बड़ी जीत से बीजेपी खेमें में जश्न है. जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लोगों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रगति के लिए काम करती रहेगी.

By Pritish Sahay | March 2, 2023 8:28 PM
an image

Election Results 2023: पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी पूरे देश में जीत का जश्न मना रही है. बीजेपी मुख्यालय से खुद पीएम मोदी ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के लोगों को धन्यवाद किया है. पीएम मोदी ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं से मोबाइल का टॉर्च जलाकर पूर्वोत्तर खास कर त्रिपुरा के लोगों का धन्यवाद दिलाया. उन्होंने कहा कि यह नये इतिहास रचने का दौर है. यह शांति, समृद्धि और प्रगति का दौर है. प्रदेश के सर्वांगीण विकास का दौर है.

दरअसल, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आये तो बीजेपी गद्गद हो गयी. भले ही भगवा दल का कमल पूर्वोत्तर में खिला है लेकिन इसका जश्न पूरे देश में दिखा. बीजेपी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ जीत की खुशियां मना रहे हैं. बीजेपी मुख्यालय में रंग गुलाल के साथ मिठाइयों का दौर जारी है. ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. फूल और पटाखों से जीत को सेलिब्रेट किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट: पूर्वोत्तर में मिली बड़ी जीत से बीजेपी खेमें में जश्न है. जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लोगों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रगति के लिए काम करती रहेगी. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं जिन्होंने यह परिणाम सुनिश्चित किया.

Exit mobile version