80 ब्राह्मण संगठनों ने यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का लिया संकल्प, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर ब्राह्मण संगठनों इन-दिनों बाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं. जिसके बाद आज ब्राह्मण संगठनों ने चिल्लूपार से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय शंकर त्रिपाठी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 7:13 PM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. सभी पार्टी अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. इसी बीच प्रदेश की भाजपा सरकार से नाराज यूपी के 80 ब्राह्मण संगठनों ने चिल्लूपार से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी विनय शंकर त्रिपाठी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया है.

प्रदेश भर से जुटे इन ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की नीतियों के प्रति अपना पूर्ण समर्थन जताया. साथ ही इन चुनावों में समाजवादी पार्टी को जिताकर अगली सरकार बनवाने का संकल्प भी लिया. विनय शंकर तिवारी ने इन संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ” प्रदेश में भाजपा सरकार के बनने के बाद से ही ब्राह्मणों का उत्पीड़न और हत्या आम बात हो चुकी है. भाजपा सरकार बनने के बाद ही रायबरेली में पांच ब्राह्मणों का नृशंस नरसंहार हुआ.

Also Read: आम आदमी पार्टी ने जारी की 20 और प्रत्याशियों की लिस्ट, अयोध्या से सुनील कुमार श्रीवास्तव को दिया टिकट

उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ में विवेक तिवारी की हत्या हुई और हाल ही में मुख्यमंत्री के अपने शहर में अंकुर शुक्ला की हत्या कर दी गई. ऐसे में ब्राह्मण समाज के प्रति हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से सहयोग, समर्थन, त्याग और मानसम्मान की भूमिका को देखते हुए 80 (अस्सी) संगठन मेरे विनम्र निवेदन पर एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं. यह सभी संगठन विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जिताकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है.”

Also Read: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रभारी मतदाता संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल, मतदाताओं से करेंगे ये अपील

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version