UP Election Seventh Phase: कोई अनपढ़ तो कोई पांचवी पास, जानिए कितना पढ़े हैं उम्मीदवार

एडीआर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 613 में से 607 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. आइए जानते हैं सातवें चरण में कितने उम्मीदवार शिक्षित हैं और कितने अनपढ़ हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2022 8:31 AM

UP Election Seventh Phase ADR Report: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 613 में से 607 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है जो 54 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं 6 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका. आइए जानते हैं सातवें चरण में कितने उम्मीदवार शिक्षित हैं और कितने अनपढ़ हैं.

214 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबकि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में 214 (35%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 346 (57 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं.

सातवें चरण में सात उम्मीदवार अनपढ़

एडीआर के मुताबिक, 10 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं. वहीं 30 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है. 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है.

Also Read: ADR Report UP Chunav: सातों चरण में कितने आपराधिक उम्मीदवार, 2017 से अबमें क्या आया है अंतर?
सातवें चरण में 607 में से 217 करोड़पति

वहीं अगर हम करोड़पति उम्मीदवारों कि बात करें तो 607 में से 217 (36%) सातवें चरण में करोड़पति उम्मीदवार है. हमारे चुनाव में धनबल की भूमिका इस बात से स्पष्ट होती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की दलवार की बात करें तो बीजेपी के 47 में से 40 (85%), समाजवादी पार्टी के 45 में से 37 (82%) , बसपा के 52 में से 41 (79%), कांग्रेस के 54 में से 22 (41%), और 47 में से 15 (32%) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

Next Article

Exit mobile version