Loading election data...

UP Chunav : बाबाजी के खिलाफ बोलने वाले की या तो जान चली जाती है या जेल भेज दिया जाता है- चंद्रशेखर आजाद

UP Chunav: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने वाले की या तो जान चली जाती है या फिर जेल भेज दिया जाता है. चंद्रशेखर आजाद

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 6:39 AM

UP Chunav 2022: आजाद समाज पार्टी के मुखिया और भीम आर्मी के सह संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर पहुंचने के बाद चंद्रशेखर आजाद अंबेडकर चौक पर स्थित भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में गोरखपुर की जनता ने जो सहा है, अब जनता को जवाब देने का समय आ गया है.

मुख्यमंत्री ने केवल तानाशाही की है, जनता उसका जवाब देगी- चंद्रशेखर

चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि यह गलतफहमी मुख्यमंत्री छोड़ दे कि वो गोरखपुर के मालिक हैं और यहां की जनता उनकी गुलाम है. जो तानाशाही उन्होंने जनता के साथ की है. अब जनता उनको जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जिन सड़कों से होकर में आया हूं, उनकी हालत ऐसी है, लगता है कि किसी गांव की सड़क हो. मुख्यमंत्री ने केवल तानाशाही की है, जनता उनका जवाब देगी.

Also Read: नौकरी में ठेका प्रथा खत्म करने सहित किसानों-युवाओं को बहुत कुछ देंगे चंद्रशेखर, घोषणा पत्र जारी
मुख्यमंत्री नहीं चाहते, लोकतंत्र जिंदा रहे- चंद्रशेखर

कांग्रेस, सपा, बसपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, क्या वह डर गए हैं, आप तो नहीं डरे हैं, इस सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं दूसरी पार्टियों के बारे में उनकी नीतियों के बारे में नहीं कह सकता हूं. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री सोच रहे थे कि उन्हें वॉकओवर मिल जाएगा, ऐसा नहीं होगा. हम पिछले 5 साल भी लड़े हैं. यह चुनाव भी लड़ेंगे. इसके बाद भी लड़ेंगे. हमारा काम है, जो शहादत दी गई है इस देश को गुलामी से निकालने के लिए, उसका सम्मान यह है कि इस देश में लोकतंत्र जिंदा रहे, जो मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं.

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद ने ठोकी ताल, पार्टी ने गोरखपुर से किया नाम का ऐलान
गोरखपुर ने अच्छे-अच्छे तानाशाह की खबर ली है- चंद्रशेखर

इस सवाल पर कि गोरखपुर के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान राम की तरह पूजते हैं. क्या लगता है बाहरी होने का आपके ऊपर आरोप भी लग सकता है? इस सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह भी उत्तराखंड के हैं. क्या गोरखपुर की जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव में नहीं हराया था. गोरखपुर का इतिहास रहा है कि गोरखपुर ने अच्छे-अच्छे तानाशाह की खबर ली है. 1971 में टी एन सिंह इसके उदाहरण हैं.

मुख्यमंत्री के इशारे पर गुंडों को मिलता है शह- चंद्रशेखर

अखिलेश यादव से गठबंधन के सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने काम किया है. मैं पहले भी गोरखपुर आया था, जब सामंती व्यवस्था के लोग अनीश कनौजिया की हत्या की थी और मैं समझता हूं मुख्यमंत्री तब भी यहां पर थे. अभी दो बच्चों की यहां हत्या हुई है. 15 दिनों से उनका शव नहीं मिला. उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. एफआईआर तक भी नहीं लिखी गई. यह है गोरखपुर. गोरखपुर में हत्या होती है, कत्ल होता है. मुख्यमंत्री के इशारे पर गुंडों को सरकारी शह मिलता है. अब यह नहीं चलेगा.

Also Read: UP Election 2022: चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी की पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशी, क्या BSP को होगा नुकसान?
‘चंद्रशेखर मुख्यमंत्री से नहीं डरता’

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जनता इसलिए चुप है क्योंकि जो बाबाजी के खिलाफ बोलता है या तो उसकी जान चली जाती है या तो उसके ऊपर मुकदमा लगा कर जेल भेज दिया जाता है. चंद्रशेखर मुख्यमंत्री से नहीं डरता और याद रखें कि हम देश के संविधान की ताकत पर हैं. अब राजतंत्र और तानाशाही नहीं चलेगी. जनता का शोषण बंद होगा.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version