Loading election data...

UP Election Results 2022: दलितों की राजधानी में नहीं चला बसपा सुप्रीमो मायावती का जादू, ऐसा रहा प्रदर्शन

बहुजन समाज पार्टी ने सन 2007 के विधानसभा चुनाव में आगरा में बड़ी जीत दर्ज की थी. यहां से बसपा के चार विधायक चुने गए थे. वहीं 2012 में उत्तर प्रदेश में भले ही बसपा की सरकार न बनी हो, लेकिन आगरा में 6 विधायकों ने अपनी जीत

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2022 6:35 AM

Agra Election Results 2022:. ताजनगरी को दलितों की राजधानी कहा जाता है, लेकिन इस बार फिर से दलितों की राजधानी में ही बहुजन समाज पार्टी को कड़ी पटखनी मिली है. आगरा की 6 सीटों पर काबिज रहने वाले बसपा के विधायकों को इस बार फिर से मुंह की खानी पड़ी है. बीजेपी ने फिर से आगरा की 9 विधानसभा पर अपनी जीत दर्ज कराई है. हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत आगरा से ही की थी, लेकिन इस हार के बाद यह माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो इस बार अपने कोर वोटर को आकर्षित करने में नाकाम हुई हैं.

2007 में बसपा ने आगरा में जीती 6 सीटें

बता दें, बहुजन समाज पार्टी ने सन 2007 के विधानसभा चुनाव में आगरा में बड़ी जीत दर्ज की थी. यहां से बसपा के चार विधायक चुने गए थे. वहीं 2012 में उत्तर प्रदेश में भले ही बसपा की सरकार न बनी हो, लेकिन आगरा में 6 विधायकों ने अपनी जीत दर्ज कराई थी, लेकिन 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा को आगरा से करारी शिकस्त मिली और एक भी सीट बसपा अपने कब्जे में नहीं ले पाई.

Also Read: Agra Election Results 2022 LIVE: आगरा में बीजेपी ने किया ‘क्लीन स्वीप’, सभी 9 सीटेंं जीती
6 विधानसभाओं में बसपा तीसरे नंबर पर

2022 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की बात की जाए तो आगरा की 9 विधानसभाओं में से 6 विधानसभा पर बसपा तीसरे नंबर पर रही है. वहीं, 3 विधानसभा पर बसपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे.

Also Read: Photos: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया पेश
विधानसभा-वोट- नंबर

  1. छावनी- 54,409- 3

  2. दक्षिण- 38,219- 3

  3. बाह- 50,318- 3

  4. फतेहाबाद- 40,958- 3

  5. फतेहपुर सीकरी- 59,641- 3

  6. खेरागढ़- 28,988- 3

  7. एत्मादपुर- 98,679- 2

  8. उत्तर- 41,447- 2

  9. ग्रामीण- 60,503- 2

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version