17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghazipur Assembly Chunav: जहूराबाद में ओपी राजभर से निपटना BJP के लिए मुश्किल है, ऐसा रहा सियासी सफर

जहूराबाद विधानसभा सीट बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है, क्योंकि बीजेपी से नाराज हुए ओमप्रकाश राजभर ने यहां से उनके खिलाफ बिगुल फूंका हुआ है. इस सीट पर 7 मार्च को मतदान होंगे.

Ghazipur Zahoorabad Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. यहां से 2017 के चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने जीत दर्ज की थी. यहीं से जीत दर्ज करने के बाद ओमप्रकाश राजभर विधानसभा पहुंचे थे. जहूराबाद विधानसभा सीट बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है, क्योंकि बीजेपी से नाराज हुए ओमप्रकाश राजभर ने यहां से उनके खिलाफ बिगुल फूंका हुआ है. इस सीट पर 7 मार्च को मतदान होंगे. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.

जहूराबाद का सियासी इतिहास

  • 2017- ओम प्रकाश राजभर- सुभासपा

  • 2012- सैयद शादाब फातिमा- सपा

  • 2007, 2002- काली चरण- बसपा

  • 1996- गणेश- भाजपा

  • 1993- इश्‍तियाक अंसारी- बसपा

  • 1991- सुरेंद्र सिंह- जेडी

  • 1989- वीरेंद्र सिंह- कांग्रेस

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: गाजीपुर की इस सीट पर आज तक नहीं खिला कमल, ‘बुआ-बबुआ’ की पार्टी को मिलती है जीत
जहूराबाद सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर जीते थे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • दलित- 75,490

  • राजभर- 66,328

  • यादव- 43,840

  • चौहान- 33,997

  • मुस्लिम- 27,637

  • ब्राह्मण- 14,891

जहूराबाद विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,46,682

  • पुरुष- 2,15,828

  • महिला- 1,88,840

  • थर्ड जेंडर- 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें