14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की लिस्ट, बसपा छोड़कर आए असलम राईनी को श्रावस्ती से टिकट

UP Chunav 2022: सपा ने बुधवार को 12 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इसमें बसपा छोड़कर आए असलम राईनी को भी प्रत्याशी बनाया गया है.

UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बुधवार को 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सपा में शामिल होने वाले मोहमम्मद असलम राईनी को श्रावस्ती से टिकट दिया गया है. सपा ने रायबरेली की एक, चित्रकूट की दो, इलाहाबाद की तीन, बाराबंकी की दो, बहराइच की दो और श्रावस्ती की दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया है.

किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट

Also Read: SP Candidate List 2022: सपा ने जारी की 10 प्रत्याशियों की लिस्ट, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया को टिकट

इससे पहले, समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. इसमें लखनऊ की 6 सीटें भी शामिल थी. जिन जिलों की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, उनमें लखनऊ के अलावा, उन्नाव, रायबरेली, सुलतानपुर और बांदा शामिल हैं. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को लखनऊ पूर्व से टिकट दिया गया है.

Also Read: सपा ने जारी की 8 प्रत्याशियों की लिस्ट, पटियाली से नादिरा सुल्तान और मलिहाबाद से सुशीला सरोज को टिकट
लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को मिला टिकट

समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, उन्नाव की बांगरमऊ सीट से मुन्ना अल्वी, लखनऊ की बक्शी का तालाब सीट से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ कैंट से राजू गांधी को टिकट दिया गया है.

बबेरू से विशम्भर यादव को मिला टिकट

इसके अलावा, रायबरेली की बछरावां सुरक्षित सीट से श्याम सुंदर भारती, सुलतानपुर की इसौली सीट से ताहिर खान और बांदा की बबेरू सीट से विशम्भर यादव को सपा ने प्रत्याशी बनाया है.

काजल निषाद को कैंपियरगंज से टिकट

इससे पहले, समाजवादी पार्टी ने पिछले हफ्ते गुरुवार को 56 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इसमें काजल निषाद को गोरखपुर की कैंपियरगंज सीट से, पूजा पाल को कौशाम्बी की चायल सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को बलिया की बांसडीह और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को मऊ की घोसी सीट से टिकट दिया गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel