UP Chunav 2022: चुनाव से पहले अखिलेश यादव का फोटो गेम, सपा प्रमुख की तस्वीर पर लगने लगे सियासी दांव-पेंच
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अखिलेश यादव अपने सहयोगी दलों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. सपा प्रमुख की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
UP Chunav 2022: जनवरी का महीना है और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है पर उत्तर प्रदेश में मौसम का नहीं बल्कि चुनावी तूफान जारी है. चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. सूबे में सात चरणों में मतदान होना है, जिसमें पूर्वांचल में अंतिम चरण यानि 7 मार्च को सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटिका में बंद होगा. सभी पार्टियों का ध्यान पूर्वांचल पर सबसे ज्यादा है, क्योंकि यहां विधानसभा की सीटें सबसे ज्यादा है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो पूर्वांचल के महत्व को बखूबी बता रहा है.
सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात… pic.twitter.com/pNg08i0rPQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 12, 2022
समाजवादी पार्टी की तरफ से यूपी चुनाव के पहले गठबंधन वाली पार्टियों के नेताओं के साथ एक तस्वीर शेयर की गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल होने लगी. दरअसल इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल कई दल के नेताओं के साथ सेंट्रल कुर्सी पर बैठी नजर आईं. अखिलेश यादव टेबल कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद मुख्य कुर्सी पर नहीं बैठे. बल्कि उन्होंने अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल को सम्मान दिया बैठक की ये फोटो राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय बन गई है और इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा होने लगी.
अखिलेश यादव के साथ इस तस्वीर में उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव भी नजर आ रहे हैं. अखिलेश अक्सर अपने बयानों में कृष्णा पटेल को राजमाता कहकर पुकारते हैं. इस तस्वीर में आरएलडी को छोड़कर सपा के सभी सहयोगी दल मौजूद थे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 156 सीटें केवल पूर्वांचल में से ही आते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 320 सीटें मिली थी,जिसमें पूर्वांचल से 106 सीटें थी. 2022 के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी की कोशिश होगी कि वो किसी भी तरह से इस इलाक़े में अपना वर्चस्व क़ायम रखे.