UP Chunav 2022: आखिर 10 साल बाद नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव, सपा प्रमुख ने तोड़ा अंधविश्वास
UP Chunav 2022: 10 साल बाद सपा प्रमुख का यह नोएडा दौरा किया. इस दौरान तीन चुनाव बीते, लेकिन अखिलेश यादव नोएडा नहीं आए. इसका कारण एक मिथक रहा कि नोएडा जाने वाले पार्टी प्रमुख को चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव देर रात नोएडा पहुंचे. 10 साल बाद सपा प्रमुख का यह नोएडा दौरा किया. इस दौरान तीन चुनाव बीते, लेकिन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नोएडा नहीं आए. इसका कारण एक मिथक रहा कि नोएडा जाने वाले पार्टी प्रमुख को चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है. अखिलेश वर्ष 2012 के चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक थे, उस दौरान पार्टी का पूरा जिम्मा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव संभालते थे. लेकिन, जैसे ही वे मुख्यमंत्री बने इस अंधविश्वास की जानकारी उन्हें दी गई और 10 सालों तक इसका उन्होंने पालन किया.
अखिलेश यादव के अंधविश्वास का यह किस्सा खूब चर्चित हुआ. इस मामले को लेकर उनसे सवाल भी किए गए. बता दें कि कुछ दिनों पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल के राजनीतिक प्रोग्राम में नोएडा ना जाने को लेकर अपनी बात बतायी थी. सपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि जो भी वहां जाता है, दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनता है. हमारे बाबा मुख्यमंत्री भी नोएडा गए थे. वह भी इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म भी अंधविश्वास होता है.
Also Read: UP Chunav 2022: सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, गौतमबुद्धनगर के CP और DCP को हटाने की मांग
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अखिलेश यादव के बात का पलटवार किया था. सीएम योगी ने भी उसी कार्यक्रम में अखिलेश यादव के बाद पहुंचे तो उनसे भी नोएडा के अंधविश्वास को लेकर सवाल किया गया. सीएम योगी ने कहा कि मैंने नोएडा जाकर यह भ्रम तोड़ दिया है कि जो नोएडा जाता है वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता. उन्होंने कहा कि, मैंने अपना कार्यकाल भी पूरा करने जा रहा हूं.