UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश सियासी पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. सूबे में सात चरणों में मतदान होना है, जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. पहले चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में लगीं हुईं हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी (Bjp candidate Second List) कर की. इस लिस्ट में भाजपा ने अपने 85 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव (Hariom Yadav) को भी भजपा ने चुनावी मैदान में उतार दिया है. शुक्रवार को जब बीजेपी ने उन्हें सिरसागंज सीट से पार्टी के टिकट पर मैदान में उतारा है. बता दें कि हरिओम यादव इसी सीट से सामजवादी पार्टी से विधायक थे. पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से अखिलेश यादव ने इसी साल फ़रवरी में उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. कुछ ही दिन पहले हरिओम यादव ने बीजेपी का दामन थामा है.
Also Read: UP Election 2022 : बीजेपी की सेकेंड लिस्ट में छह मंत्रियों को दोबारा टिकट, दलबदलू भी बने प्रत्याशी
बीजेपी ने आज 85 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें कई बागियों को टिकट दिया गया है. रायबरेली सदर से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह को पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है. अदिति भी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया था. बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से टिकट दिया गया है. वहीं भाजपा द्वारा यूपी चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 60% टिकट ओबीसी और अनुसूचित समाज को दिया गया है. यूपी सरकार में वरिष्ठ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की 85 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में पिछड़ा, दलित, महिला, सामान्य सभी वर्गों की पर्याप्त भागीदारी की छाप है. भाजपा ने 15 महिलाओं को जबकि सामान्य वर्ग के 36 उम्मीदवारों को जगह दी है.