UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद BJP को बड़ा झटका, कल एक और मंत्री हो जाएगा SP में शामिल

UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि 16 जनवरी को दारा सिंह सपा में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पार्टी कार्यालय के अंदर था और हम सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे. यही कारण था कि दारा सिंह 14 जनवरी को सपा में शामिल नहीं हो सके.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2022 6:51 AM

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं के बीच सपा में शामिल होने की होड़ सी मच गई है. 14 जनवरी को योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने धर्म सिंह सैनी और 6 अन्य विधायकों के साथ सपा का दामन थाम लिया. हालांकि, इस दौरान बीजेपी की योगी सरकार में वन एवं पार्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक दारा सिंह सपा में शामिल नहीं हुए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि 16 जनवरी को सिंह सपा में शामिल हो जाएंगे.

16 जनवरी को  सपा में शामिल होंगे दारा सिंह

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि, रणनीति के अनुसार दारा सिंह चौहान 16 जनवरी को शामिल होंगे और हर दिन कोई न कोई नेता बीजेपी से सपा में शामिल होगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पार्टी कार्यालय के अंदर था और हम सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे.

ये दिग्गज सपा में हो चुके हैं शामिल

समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले चर्चित नामों में योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर (विधायक, बिल्हौर कानपुर), विनय शाक्य (बिधूना औरैया), रौशन लाल वर्मा (तिलहर शाहजहांपुर), डॉ. मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद), बृजेश प्रजापति (तिंदवारी बंदा), अमर सिंह चौधरी (अपना दल) शामिल हैं.

सपा में शामिल हुए बीजेपी के विधायक

बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में स्वामी प्रसाद मौर्य, भगवती सागर, रोशनलाल वर्मा, विनय शाक्य, अवतार सिंह भड़ाना, दारा सिंह चौहान, बृजेश प्रजापति, मुकेश वर्मा, राकेश राठौर, जय चौबे, माधुरी वर्मा, आरके शर्मा, बाला प्रसाद अवस्थी, डॉ. धर्म सिंह सैनी एवं चौधरी अमर सिंह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version