UP Chunav 2022: गौरीगंज विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. अमेठी जिले में आने वाले गौरीगंज विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. अमेठी जिले में शाम पांच बजे तक 52.82 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 8:53 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. अमेठी जिले में आने वाले गौरीगंज विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. अमेठी जिले में शाम पांच बजे तक 52.82 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतिशत मतदान हुआ. गौरीगंज विधानसभा सीट (Gauriganj Assembly Seat) अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आता है. इस सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था. इस चुनाव में जी. सिंह यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इस सीट पर 90 के दौर में भाजपा का भी कब्जा लगातार तीन बार इस सीट पर रहा. इसमें 1991, 1993 और 1996 में भाजपा के तेजभान सिंह लगातार तीन बार विधायक बने थे.

गौरीगंज विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद नईम को 26 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी. इसके पहले 2012 में भी राकेश प्रताप सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट से 2007 में बसपा के चंद्र प्रकाश, 2002 में कांग्रेस के नूर मोहम्मद, 1991 से 1996 तक बीजेपी के तेज भान सिंह विधायक बने. वहीं, 1980 से 1989 तक लगातार कांग्रेस की राजपति देवी विधायक निर्वाचित हुईं. जगदीशपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी कभी जीत नही दर्ज कर सकी. सिर्फ 2007 के चुनाव पर बसपा प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर रहे थे.

गौरीगंज विधानसभा सीट से इस बार के चुनाव में बीजेपी ने चंद्र प्रकाश मिश्र, सपा ने राकेश प्रताप सिंह, बसपा ने राम लखन शुक्ला और कांग्रेस ने फतेह बहादुर को टिकट दिया है. गौरीगंज में 2017 में 59.88 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां कुल 3,49,598 मतदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version