UP Chunav 2022: फाज़िलनगर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. कुशीनगर जिले में आने वाले फाजिलनगर विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. कुशीनगर जिले में शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. कुशीनगर जिले में आने वाले फाजिलनगर विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. कुशीनगर जिले में शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा के मतदाताओं ने सभी सियासी दलों को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. हालांकि सबसे ज्यादा मौके विश्वनाथ सिंह को मिले.
बता दें कि गौतम बुद्ध की तरह ही दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के निर्वाण स्थली भी कुशीनगर जिले में है. वहीं विधायक गंगा सिंह ने फाजिलनगर का नाम बदलकर पावा नगर या पावापुरी करने का आग्रह किया था. 1989, 1991 के चुनाव में जनता दल, 1993 और 1996 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे विश्वनाथ सिंह लगातार चुनाव जीते.
2002 में भाजपा से जगदीश मिश्रा विधायक बने. 2007 में फिर समाजवादी पार्टी से विश्वनाथ ने जीत दर्ज की. 2012 में गंगा सिंह भाजपा से विधायक बने. वहीं 2017 में फाजिलनगर की जनता ने 102778 वोट देकर गंगा सिंह विधानसभा भेजा. इस चुनाव में उन्होंने सपा के विश्वनाथ को चुनाव हराया.
फाजिलनगर विस क्षेत्र से प्रत्याशी
-
भाजपा- सुरेन्द्र कुशवाहा
-
सपा- स्वामी प्रसाद मौर्य
-
बसपा- इलियास अंसारी
-
कांग्रेस- सुनील ऊर्फ मनोज सिंह