14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: कानपुर में सपा को बड़ा झटका, हाजी सुहैल ने ‘साइकिल’ छोड़ थामा ‘हाथ’

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर में सपा को बड़ा झटका लगा है. पार्षद हाजी सुहैल शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी मेंं अब समाजवादी पार्टी को पार्षद दल के नेता रहे हाजी सुहैल ने बड़ा झटका दिया है. शुक्रवार को उन्होंने ‘साइकिल’ का साथ छोड़कर ‘हाथ’ पकड़ लिया.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद हाजी सुहैल के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर हाजी सुहैल ने बताया कि जिस तरह से संघर्ष चल रहा है, उसको देखते हुए अगर प्रदेश सरकार के खिलाफ आपको लड़ना है तो कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. इसी को देखते हुए मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी की कानपुर रैली में हिंसा भड़काने का आरोप, गिरफ्तार पांचों आरोपियों को सपा ने पार्टी से निकाला

हाजी सुहैल ने कहा कि मौजूदा सरकार में गुंडाराज के साथ प्रदेश में भय का माहौल है. महंगाई और बेरोजगारी की मार से सभी वर्ग के लोग परेशान है. इसलिए अब कांग्रेस ही एक विकल्प है, जो इसको कंट्रोल कर सकती है.

Also Read: अमेठी में लड़की की पिटाई का VIDEO वायरल, प्रियंका गांधी की सरकार को चेतावनी, कार्रवाई नहीं तो होगा प्रदर्शन

बता दें कि हाजी सुहैल सपा से पार्षद हैं. वे नगर निगम सदन के उप सभापति भी रह चुके हैं.

(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें