UP Election 2022: AIMIM चीफ ओवैसी का सीएम योगी से सवाल, पूछा- अपराधी जेल में तो मुझ पर गोली किसने चलाई?
बयान देने में माहिर माने जाने वाले ओवैसी चुनाव प्रचार के सिलसिले में संभल आए हुए थे. इस बीच उन्होंने अपने भाषण में प्रदेश की योगी सरकार पर करारा प्रहार कर दिया. उन्होंने कहा, 'बाबा प्रदेश में गर्मी में सर्दी पैदा करने की बात कर रहे हैं. बाबा मौसम वैज्ञानिक हैं क्या?'
Lucknow News: संभल में चुनाव प्रखर करने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा है. उन्होंने योगी से पूछा, बाबा कहते हैं कि अपराधी जेल चले गए हैं…तो फिर मुझ पर गोली किसने चलाई?’
संभल में ओवैसी ने प्रदेश सरकार को घेरा
बयान देने में माहिर माने जाने वाले ओवैसी चुनाव प्रचार के सिलसिले में संभल आए हुए थे. इस बीच उन्होंने अपने भाषण में प्रदेश की योगी सरकार पर करारा प्रहार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘बाबा प्रदेश में गर्मी में सर्दी पैदा करने की बात कर रहे हैं. बाबा मौसम वैज्ञानिक हैं क्या?’ इस बीच उन्होंने संभल में विकास कार्यों पर भी प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मुस्लिम बच्ची के हिजाब पहनने पर कई युवकों ने उसे घेर लिया और हिजाब न पहनने की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कहती है कि मुस्लिम महिलाओं को दबाया जा रहा है जबकि भाजपा ही हिजाब का विरोध कर रही है. उन्होंने सीएम योगी पर तंज करते हुए कहा, ‘बाबा कहते हैं कि मई-जून में वह सर्दी पैदा कर देंगे. बाबा मौसम वैज्ञानिक हैं क्या?’
Also Read: ओवैसी और बबीता फोगाट पर हमले के बाद एक्शन में EC, स्टार प्रचारकों को सुरक्षा मुहैया कराने के दिए निर्देश
तीन तलाक कानून पर उठाए सवाल
ओवैसी ने अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार पर भी हल्ला बोला. उन्होंने कहा, ‘संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक कानून बनाया गया है जबकि ऐसा नहीं है. तीन तलाक कानून बनाकर महिलाओं को परेशान किया गया है.’ उन्होंने इस बीच यह भी कहा कि इस यर्दी में ओवैसी ने जो गर्मी पैदा कर दी है. वह अब खत्म नहीं होगी. बता दें कि हाल में ही में ओवैसी पर गोली चलाई गई थी.
दिया था मुंहतोड़ जवाब
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे अपनी आवाज उठानी है, सरकार किसी की भी हो उनके खिलाफ बोलना है. अगर इसके लिए मुझे गोली मारी जाती है तो मुझे कबूल है. असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर उस समय फायरिंग की गयी थी जब वे कल मेरठ में चुनाव प्रचार कर दिल्ली लौट रहे थे. उनकी कार पर एक टोल प्लाजा पर फायरिंग की गयी थी. रात तक ओवैसी पर हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया था.