11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पहले चरण में 623 कैंडिडेट की किस्मत EVM में लॉक, 60.17% वोटिंग के बाद अब रिजल्ट का इंतजार

UP Chunav 2022: कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान एक से दो घंटे देरी से शुरू हुआ. इसके बावजूद कुल 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ.

Lucknow News: यूपी में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान आयोजित किया गया था. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारों में लग गए थे. कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान एक से दो घंटे देरी से शुरू हुआ. इसके बावजूद कुल 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ.

छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान हुआ पूरा

जनपद 9 बजे 11 बजे 1 बजे 3 बजे 5 बजे 6 बजे
शामली 7.7 22.83 41.16 53.13 67.78 69.42
मुजफ्फरनगर 7.5 22.65 35.73 52.23 62.14 65.34
मेरठ 8.44 18.54 34.51 47.86 58.52 60.91
बागपत 8.93 22.3 38.01 50.21 61.35 61.35
गाजियाबाद 7.37 18.24 33.4 44.88 54.77 54.77
हापुड़ 8.2 22.8 39.97 51.67 60.5 60.5
गौतमबुद्धनगर 8.33 19.23 30.53 48.29 54.77 56.73
बुलंदशहर 7.51 21.62 37.03 50.81 60.52 60.52
अलीगढ़ 8.26 17.91 32.07 45.89 57.25 60.49
मथुरा 8.3 20.27 36.26 49.17 58.51 63.28
आगरा 7.53 20.3 36.93 47.53 56.61 60.33
औसत 8.01 20.61 35.03 49.24 57.79 60.17

इसी के साथ शाम के 7 बजते ही पहले चरण के तहत यूपी के आगरा, अलीगढ़, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ और बुलंदशहर जिले की 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. कुल 2.27 करोड़ मतदाता इन विधानसभा सीटों में थे. इनमें से लगभग 55 से 60 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. कई जगह से वोटर को धमकाने के मामले सामने आए. इसकी समाजवादी पार्टी और रालोद ने चुनाव आयोग से की है.

ट्वीट कर नेताओं ने जताया विरोध

सपा ने कई शामली, कैराना, सहित कई जगह गरीब वोटर को रोकने का का आरोप लगाया. सपा-रालोद गठबंधन और बीजेपी प्रत्याशी के बीच मारपीट की सूचना भी आई है. मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर सहित कई जिलों के मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली. कई जगह मशीनों को बदला गया. इसके चलते मतदान डेढ़ से दो घंटे देर से शुरू हुआ. सपा मुखिया और जयंत ने ट्वीट करके गड़बड़ियों की शिकायत की है.

इन दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में लॉक

  • श्रीकांत शर्मा (बीजेपी) – मथुरा

  • बेबी रानी मौर्या (बीजेपी) – आगरा रूरल

  • मृगांका सिंह (बीजेपी) – कैराना

  • सुरेश राणा (बीजेपी) – थानाभवन

  • संगीत सोम (बीजेपी) – सरधना

  • पंकज सिंह (बीजेपी) – नोएडा

  • पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस) – नोएडा

  • अवतार सिंह भड़ाना (आरएलडी) – जेवर

  • संदीप सिंह (बीजेपी) – अतरौली

तीन बाहुबली की किस्मत ईवीएम में बंद

  • मदन भैया (आरएलडी) – लोनी विधानसभा क्षेत्र

  • अमरपाल शर्मा (सपा) – साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र

  • योगेश वर्मा (सपा) – हस्तिनापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें