14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur Election Results 2022: गोरखपुर से फिर से लहराया भगवा, योगी आदित्यानाथ की ऐतिहासिक जीत

Gorakhpur Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. अब 10 मार्च यानी की आज मतगणना हुई. वहीं गोरखपुर शहर सीट से योगी आदित्यनाथ ने जीत हासिल की है.

Gorakhpur Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. अब 10 मार्च यानी की आज मतगणना हुई. गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने बढत बनायी हुई है. वहीं गोरखपुर शहर विधानसभा से योगी आदित्यनाथ 1 लाख 20 हजार मतों के अंतर से हुए विजयी हुए हैं. गोरखपुर चुनाव परिणाम 2022 लाइव अपडेट

गोरखपुर की 9 विधानसभा सीट

गोरखपुर शहर

गोरखपुर ग्रामीण

सहजनवा

पिपराइच

खजनी

चिल्लूपार

चौरी चौरा

कैंपियरगंज

बांसगांव

गोरखपुर शहर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस – चेतना पांडे

समाजवादी पार्टी – सुभावती शुक्ला

बसपा – ख्वाजा शमसुद्दीन

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 55.12% वोट पड़े

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – विपिन सिंह

समाजवादी पार्टी – विजय बहादुर यादव

बसपा – दारा सिंह निषाद

कांग्रेस – देवेंद्र

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 60.11% वोट पड़े थे.

कैंपियरगंज विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – फतेह बहादुर सिंह

कांग्रेस – सुरेंद्र कुमार निषाद

समाजवादी पार्टी – काजल निषाद

बीएसपी – चंद्र प्रकाश निषाद

कैंपियरगंज विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 58.93% वोट पड़े थे.

पिपराइच विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – महेंद्र पाल सिंह

समाजवादी पार्टी -अमरेंद्र निषाद

बीएसपी -दीपक कुमार अग्रवाल

कांग्रेस – प्रत्याशी सुमन

पिपराइच विधानसभा सीट पर 3 मार्च को सबसे ज्यादा 63.26% मतदान हुए थे.

सहजनवा विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – प्रदीप शुक्ला

कांग्रेसी – मनोज

समाजवादी पार्टी – यशपाल सिंह रावत

बीएसपी – सुधीर सिंह हैं

सहजनवा विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 61.04% मतदान हुए थे.

खजनी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – श्री राम चौहान

कांग्रेसी – रजनी

बीएसपी – विद्यासागर उर्फ छोटू

समाजवादी पार्टी – रुपावती बेलदार

खजनी विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 52.65% मतदान हुए थे.

चौरी चौरा विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – सरवन कुमार निषाद

समाजवादी पार्टी – बृजेश चंद्र लाल

बीएसपी – वीरेंद्र पांडे

कांग्रेसी – जितेंद्र

चौरी चौरा विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 57.44% मतदान हुए थे.

बांसगांव विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – डॉ. विमलेश पासवान

कांग्रेसी – पूनम कुमारी

समाजवादी पार्टी – डॉ संजय कुमार

बीएसपी – राम आजाद

बांसगांव विधानसभा सीट पर 3 मार्च को सबसे कम 50.20% मतदान हुए थे.

चिल्लूपार विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – राजेश त्रिपाठी

समाजवादी पार्टी – विनय शंकर त्रिपाठी

कांग्रेस- सोनिया शुक्ला

बीएसपी – राजेश सिंह उर्फ पहलवान सिंह

चिल्लूपार विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 52.67% मतदान हुए थे.

जानिए 2017 में गोरखपुर जिले की 9 सीटों पर किस पार्टी का रहा था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों में से 8 विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था और एक सीट बीएसपी के हाथ में थी.

जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक

  • गोरखपुर शहर विधानसभा : बीजेपी से डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक चुने गए थे.

  • गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा : बीजेपी से विपिन सिंह विधायक चुने गए थे.

  • चौरी चौरा विधानसभा : बीजेपी से संगीता यादव विधायक चुने गए थे.

  • सहजनवा विधानसभा : बीजेपी से शीतल पांडे विधायक चुने गए थे.

  • कैंपियरगंज विधानसभा : बीजेपी से फतेह बहादुर सिंह विधायक चुने गए थे.

  • बांसगांव विधानसभा : बीजेपी से डॉ विमलेश पासवान विधायक चुने गए थे.

  • खजनी विधानसभा : बीजेपी से संत प्रसाद विधायक चुने गए थे.

  • पिपराइच : बीजेपी से महेंद्र पाल सिंह विधायक चुने गए थे.

  • चिल्लूपार : बसपा से विनय शंकर त्रिपाठी विधायक चुने गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें