काशीपुर (Uttarakhand Election 2022) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साठ साल सत्ता में रही पार्टी कारनामे करती रही काम तो तब शुरू हुआ जब पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी. यह चुनाव भी काम बनाम कारनामा का है. उन्होंने खासकर पर्वतीय मतदाता और खासकर सैनिकों के लिए अपनी और मोदी सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को गिनाया और फिर से भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग मांगा.
मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को नगर की सैनिक कॉलोनी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह भी सैनिक पुत्र हूं और यह सैनिक कॉलोनी है. इस चुनाव में कई मुद्दे हैं लेकिन असली मुद्दा है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ काम. भाजपा सरकार ने काम किया है. एक ओर वे लोग हैं, जिन्होंने काम किया है और दूसरी ओर वह लोग हैं, जिन्होंने अपने समय में कोई काम नहीं किया, केवल कारनामे किए हैं. आज मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाने का काम हो रहा है. अगर सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. हमारी सरकार ने किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 42 साल से रुकी वन रैंक वन पेंशन योजना मोदी ने लागू की. पहले सियाचीन के माइनस डिग्री तापमान में काम करने वाले सैनिकों के पैरों में कीड़ा लगने से कई बार पैर काटने पड़ जाते थे. सैनिकों को अच्छी वर्दी, बूट की मांग लेकिन किसी सरकार ने नहीं सुनी. यह काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. कहा जाता था कि चीन के साथ युद्ध होगा तो क्या होगा, इस संदेह को दूर करने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया है. पहले सेना को गोली का जवाब देने के लिए आर्डर लेना पड़ता था, लेकिन अब अगर दुश्मन गोली चला रहा है तो हमारी सेना भी गोली का जवाब गोली से देती है.
Also Read: UP Chunav 2022: पहले चरण में 623 कैंडिडेट की किस्मत EVM में लॉक, 60.17% वोटिंग के बाद अब रिजल्ट का इंतजार
धामी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सालों में बनने वाली वैक्सीन बहुत ही कम समय में बनाई गई. विरोधियों ने वैक्सीन को लेकर भी भ्रम फैलाया. यहां तक कह दिया गया कि वैक्सीन लगवाने से हार्ट अटैक हो जाएगा. एक पार्टी ने 60 साल तक शासन किया, लेकिन इस दौरान उसने देश को गर्त में ले जाने वाले लोग पापी हैं. 14 फरवरी को ऐसे लोगों से हिसाब लेना है.
धामी ने कहा कि हमने दोनों बुजुर्गों को पेंशन देने का काम किया है. हमारा लक्ष्य 50 हजार लोगों को रोजगार देने का है. 2025 में हम हिंदुस्तान के नंबर वन राज्य होंगे. हमारी सरकार ने सड़कों का विकास किया है. एम्स ऊधमसिंह नगर में खुलने जा रहा है. धामी ने कहा कि सभी लोग मतदान करें और एक-एक वोट कमल के फूल पर डाला जाना चाहिए. हमारा कोई भी काम बिना लक्ष्मी के नहीं होता है और लक्ष्मी न झाड़ू पर आती है और न ही पंजे में आती है, लक्ष्मी सिर्फ कमल पर आती है.
जनसभा में भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि मैं सभी का दिल से स्वागत करता हूं. हमारे उत्तराखंड ने देश के विकास के लिए बहुत कुर्बानी दी है. हमने योगी आदित्यनाथ और विपिन रावत जैसे लोग देकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है. इलेक्शन सिर पर है. भाजपा की सरकार प्रदेश में बन रही है. विधायक शहर और देहरादून के बीच ब्रिज का काम करता है. प्रदेश में सरकार भाजपा की होगी और विधायक दूसरी पार्टी का होगा तो शहर और देहरादून के बीच का ब्रिज कमजोर होगा.