Uttarakhand Election 2022: हर विधानसभा सीट पर उम्मीद से अधिक दावेदार, CM पुष्कर सिंह धामी ने कही ये बात

Uttarakhand Election 2022: सीएम धामी ने कहा कि अभी चुनाव है और कोरोना महामारी से लड़ाई भी जीतनी है. इसी के लिए मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखने वह पहुंचे थे. यहां उन्होंने वार्ड के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा.

By संवाद न्यूज | January 22, 2022 9:37 AM
an image

अल्मोड़ा (उत्तराखंड) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव से पहले शुक्रवार को यहां के गोलू मंदिर चितई में शीश नवाने आए. उन्होंने पूजा-अर्चना कर चुनाव में भाजपा की जीत का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल का निरीक्षण भी किया. बोले- व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं. जल्द ही मेडिकल कॉलेज भी सेवा देने लगेगा.

अभी चुनाव है और कोरोना महामारी से लड़ाई भी जीतनी है

सीएम धामी ने कहा कि अभी चुनाव है और कोरोना महामारी से लड़ाई भी जीतनी है. इसी के लिए मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखने वह पहुंचे थे. यहां उन्होंने वार्ड के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सभी व्यवस्थाएं पूरी करने में लगा है. अगर कोरोना महामारी और भयानक रूप लेती है, तो बचाव के लिए यहां पर व्यवस्थाएं की जा रही है.

हर विधानसभा सीट पर उम्मीद से अधिक दावेदार थे

विधानसभा टिकट बंटवारे को लेकर सीएम का कहना था कि हर विधानसभा सीट पर उम्मीद से अधिक दावेदार थे. सभी चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें लेकिन एक सीट पर एक ही दावेदार को टिकट दिया जा सकता है. मंडल और जिले से चुनकर जो नाम केंद्रीय चुनाव समिति में गए थे, उन्हीं में एक को फाइनल किया गया. लेकिन जो नाम लिस्ट से बाहर हुए वह भी पार्टी के योग्य कार्यकर्ता हैं. उनसे भी पार्टी सहयोग लेगी. टिकट कटने के बाद बगवात के अंदेशे पर सीएम का कहना था कि भाजपा बड़ी पार्टी ह‌ै. टिकट कटने पर दुख होता है लेकिन उम्मीद है कि एक- दो दिन में सभी मिल-जुलकर चुनाव में सफलता दिलाएंगे. भाजपा अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है. भाजपा ने इतने विकास कार्य‌ किए हैं कि वह अब की बार 60 पार का नारा पूरा करेगी.

नाराजगीः कई पदाधिकारी मिलने नहीं आए

सीएम के अल्मोड़ा पहुंचने पर जहां उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की भीड़ जुट जाती थी, वहीं शुक्रवार को पार्टी के गिने-चुने पदाधिकारी ही पहुंचे. यहां उनके साथ अल्मोड़ा विधानसभा प्रत्याशी कैलाश शर्मा, जागेश्वर से दावेदार मोहन सिंह मेहरा, रविंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल ही नजर आए. टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे विधायक अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान और द्वाराहाट विधायक महेश नेगी भी सीएम से मिलने नहीं पहुंचे.

Exit mobile version