Loading election data...

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, सीएम धामी के खिलाफ मैदान में ये ठोकेंगे ताल

Uttarakhand Election 2022: कुछ महीने पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है. उनके पुत्र संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट मिला है.

By Agency | January 23, 2022 8:22 AM

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने का काम किया है. पहली लिस्ट में पार्टी की ओर से 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 53 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह के नाम शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी इस सूची के अनुसार, गोदियाल को पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पहले भी इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Also Read: बिना पछतावा बागियों की कांग्रेस में नहीं होगी एंट्री! हरीश रावत का फूटा गुस्सा, कहा- पहले माफी मांगे ‘महामापी’
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर से उम्मीदवार

उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को उनकी वर्तमान सीट चकराता से ही उम्मीदवार बनाया गया है. कुछ महीने पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है. उनके पुत्र संजीव आर्य को नैनीताल से टिकट मिला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को हरिद्वार जिले की मैंगलोर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वर्तमान में वह इस सीट से विधायक हैं.

Also Read: कांग्रेस का फॉर्म अभी डाउन है, हम वापसी करेंगे, बोले हरीश रावत, उत्तराखंड के सीएम कैंडिडेट पर कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम शामिल नहीं

उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है, हालांकि उनके चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों का कहना है कि राज्य की शेष 17 विधानसभा सीटों के लिए भी कांग्रेस कुछ दिनों के भीतर उम्मीदवार घोषित करेगी. आपको बता दें कि उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के लिए 14 फ़रवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version