Uttarakhand Election 2022 : खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी की उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल चुनाव रैली रद्द करने का निर्णय लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये रैली शुक्रवार यानी आज होने वाली थी लेकिन खराब मौसम के चलते रद्द कर दी गई है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा के 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से एक रैली को संबोधित करने वाले थे.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री की यह पहली डिजिटल रैली होनी थी. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा था कि अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में 14 विधानसभा क्षेत्र हैं और हर निर्वाचन क्षेत्र में चार स्थानों का चयन किया गया है जहां एक-एक हजार लोग भौतिक रूप से एकत्र होकर प्रधानमंत्री की डिजिटल रैली में शामिल होंगे. भसीन ने कहा था कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 56 स्थानों पर 56 हजार लोग एकत्र होंगे. इसके अलावा लाखों लोग प्रधानमंत्री को सीधे ऑनलाइन सुन सकेंगे. इस रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल होने वाले थे.
Also Read: UP Chunav 2022 : यूपी के सियासी रण में पीएम मोदी की आज वर्चुअल एंट्री, 1 लाख लोगों के साथ करेंगे ‘चौपाल’उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से राज्य भर में ठंड बढ़ गई है. उत्तरकाशी में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री राजमार्ग को राडी टॉप पर बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया है जबकि दोपहर में देहरादून-सुवाखोली-लंबगांव मोटर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण आशंका जताई जा रही है कि सुखी टॉप से आगे गंगोत्री राजमार्ग और क्षेत्र के कई लिंक रोड भी बंद करने पड़ेंगे. चमोली जिले में भी 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात हुआ जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई.
भाषा इनपुट के साथ